"Hindustan is the home of Hindus; if Hindustanis don’t take the name of their deity in their own home, then whose name will they take?" – Energy, Transport and Labor Minister Anil Vij

"Even if you break down the word 'Hindustan,' it signifies a place for Hindus, while others here are guests." – Anil Vij

"Rahul Gandhi is older now, and he should understand things by now." – Vij

"The essence of politics is to gracefully accept the decisions of the people." – Vij


Ambala/Chandigarh/New Delhi, November 8: Haryana’s Energy, Transport and Labor Minister, Sh. Anil Vij, said that "Hindustan is the home of Hindus. If Hindustanis don’t take the name of their deity in their own home, then whose name will they take? Now, they (Mehbooba Mufti’s daughter) don’t accept this." He added that "Even if you break down the word 'Hindustan,' it signifies a place for Hindus, meaning Hindus have a rightful place here, and others are guests. This should be accepted."

Sh. Vij was responding to a question asked by the media persons today regarding the statement by Mehbooba Mufti’s daughter, who claimed that the chants of "Jai Shri Ram" were being forcibly imposed. He remarked that "It’s fine, we give full respect to guests, but this is essentially a land of Hindus; that’s why it is named Hindustan."

In response to Rahul Gandhi’s statement accusing the central government of waiving large debts for wealthy individuals, he said that "On what basis is Rahul Gandhi making this claim? Making baseless and unfounded statements isn’t appropriate." Taking a dig at Rahul Gandhi, Vij said that "Rahul Gandhi is older now, and he should have gained understanding by this time."

Regarding the review conducted by the Congress state in-charge about Haryana elections, Vij commented that " They have lost, and no matter how they try to console themselves, the truth remains that the public has rejected them. The essence of politics is to gracefully accept the decisions of the people."
====================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पानीपत में आयोजित रैली के कारण ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का इस सोमवार को नहीं लगेगा जनता कैंप

चंडीगढ़/अंबाला, 08 दिसम्बर।हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज इस सोमवार, 9 दिसंबर को अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्या नहीं सुनेंगे। सोमवार बीमा सखी योजना की शुरुआत को लेकर पानीपत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आयोजित होने वाली रैली में व्यस्तता के कारण जनता कैंप रद्द किया गया है।

गौरतलब है कि केवल अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने हर सप्ताह सोमवार का दिन निर्धारित किया था, मगर इस सोमवार, 9 दिसंबर को पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं जोकि रैली से ही बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। इसी कारण श्री विज इस सोमवार छावनी के लोगों की समस्याओं को नहीं सुनेंगे। हालांकि इससे अगले सोमवार वह पहले की भांति अम्बाला छावनी के लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
===================================
अम्बाला छावनी सदर क्षेत्र की रजिस्ट्री कराने के लिए आ रही बाधाओं को प्रशासनिक तौर पर जल्द हल किया जाए : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

रजिस्ट्रियां नहीं होने से लोगों को प्रापर्टी कर-विक्रय करने में आ रही परेशानी, 1977 में एग्रीमेंट हुआ था जिसमें सदर क्षेत्र बदले डेढ़ सौ एकड़ भूमि केंद्र सरकार को ट्रांसफर की गई थी : मंत्री अनिल विज

सदर क्षेत्र में रजिस्ट्रियों को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर नगर परिषद एवं एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों के साथ की बैठक


चंडीगढ़/अंबाला, 08 दिसम्बर-हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के सदर क्षेत्र की रजिस्ट्री कराने के लिए आ रही बाधाओं को प्रशासनिक तौर पर जल्द से जल्द हल किया जाए।

श्री विज आज अपने आवास पर सदर क्षेत्र में रजिस्ट्रियों के मुद्दे को लेकर नगर परिषद एवं एसडीएम कार्यालय के विभिन्न अधिकारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में रजिस्ट्रियां खुली हुई है जबकि केवल अम्बाला छावनी सदर क्षेत्र में ही रजिस्ट्रियां बंद क्यों है। उन्होंने कहा कि 1977 में एग्रीमेंट हुआ था तो सदर क्षेत्र के बदले केंद्र सरकार को डेढ़ सौ एकड़ भूमि ट्रांसफर की गई थी। ऐसे में सदर क्षेत्र में रह रहे निवासियों को अपनी प्रापर्टी के कर-विक्रय में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा रजिस्ट्रियां नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है और अधिकारी इस संबंध में जल्द कार्रवाई करते हुए बंद रजिस्ट्रियों की पेचीदगियों को अविलंब दूर करें ताकि जनता को राहत मिले।

बैठक के दौरान डिस्ट्रिक्ट म्यूनिसिपल कमिश्नर अम्बाला सचिन गुप्ता, नगर परिषद के प्रशासक सतेंद्र सिवाच, ईओ रविंद्र कुहार, तहसीलदार प्रियंका, नायब तहसीलदार सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।