रक्तदान से मिलता है बहुमूल्य जीवन रक्षा का सौभाग्य : उपायुक्त
ऊना, 12 दिसम्बर। उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को अनंत ज्ञान दैनिक समाचार पत्र की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके उन्होंने कहा कि रक्तदान से बहुमूल्य जीवन की रक्षा का सौभाग्य प्राप्त होता है। साथ ही यह पुनीत कार्य समाज में मानवता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं की सराहना करते हुए उपायुक्त ने उनके निस्वार्थ सेवाभाव को समाज के लिए एक प्रेरणा बताया। उन्होंने जिला के युवाओं से ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। रक्तदान करने से शरीर भी स्वस्थ रहता है और एकत्रित किया गया रक्त जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवा कर बहुमूल्य जीवन रक्षा भी संभव होती है।
इस एकदिवसीय शिविर में कुल 24 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में जिला ऊना की महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास यूथ एकता महासभा सहित जिला की अन्य संस्थाओं ने भाग भी लिया।
इस दौरान रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले युवाओं को अनंत ज्ञान दैनिक समाचार समूह की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनंत ज्ञान के ब्यूरो राजेश शर्मा, सहायक आयुक्त खाद्य्य आपूर्ति जगदीश धीमान, डॉ. सुखदीप सिंह सिधु, डॉ. राकेश अग्निहोत्री, डॉ स्वाति चब्बा, डॉ. विकास, जगत राम शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
==========================================
पंजावर-बाथड़ी सड़क पर वाहनों की आवाजाही एक माह के लिए बंद
ऊना, 12 दिसम्बर। पंजावर-बाथड़ी सड़क के किलोमीटर 4/600 से 8/820 रोड़ तक के हिस्से पर वाहनों की आवाजाही 11 जनवरी, 2025 तक बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग के अपग्रडेशन कार्य को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों के आवागमन के लिए यातायात को गांव दौलतपुर के लिंक रोड से वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ा गया है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
====================================
आपदा प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
ऊना, 12 दिसम्बर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मरवाड़ी में गुरूवार को 14वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल नूरपुर जिला कांगड़ा की ओर से आपदा प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 173 छात्र-छात्राएं, शैक्षिक व गैर शैक्षिक स्टाफ ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान एनडीआरएफ की ओर से निरीक्षक आदेश कुमार, उप निरीक्षक अवतार सिंह एवं मोहित सिंह ने अपनी समस्त टीम सहित बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक व मानव जनित आपदाओं के दौरान स्वयं एवं अन्य व्यक्तियों की जान को जोखिम से बाहर निकालने के लिए विभिन्न राहत एवं बचाव उपायों की मॉकड्रिल बारे जानकारी दी।
उपायुक्त कार्यालय ऊना के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से जिला प्रशिक्षण प्रभारी राजन कुमार शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा विद्यालय के बच्चों ने सीपीआर, आग लगने व बाढ़ आने के समय किए जाने वाले आपातकालीन उपायों व प्राथमिक चिकित्सा उपचार आदि को देखा, सुना व उसका अभ्यास किया। कार्यक्रम में एनडीआरएफ की टीम ने स्कूल के आपदा प्रबंधन प्रभारी व आपदा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को एक चिकित्सा उपचार किट भी भेंट स्वरूप प्रदान की ताकि किसी भी प्रकार की स्कूल संबंधी आपदाओं के दौरान इसका त्वरित उपयोग किया जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा कुमारी ने एनडीआरएफ टीम व जिला प्रशासन टीम का धन्यवाद करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को बच्चों के लिए अति महत्वपूर्ण बताया और आशा जताई की बच्चे भविष्य में किसी भी आपदा के समय अपनी एवं अन्य लोगों की जान बचाने में सक्षम होंगे।
इस मौके अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा कुमारी, स्कूल आपदा प्रबंधन प्रभारी रमेश वीर कंवर, समस्त स्कूल अध्यापक वर्ग, गैर-अध्यापक वर्ग एवं विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के संपूर्ण सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
========================================
23 दिसम्बर को डाकघर ऊना मंडल में लगेगी पेंशन अदालत
ऊना, 12 दिसम्बर। मंडल ऊना के डाकघर अधीक्षक भूपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डाकघर ऊना मंडल में 23 दिसंबर कोे प्रातः 10 बजे पेंशन अदालत लगेगी। पेंशन अदालत में पेंशन भोगियों और डाक फैमिली पेंशन भोगियों की पेंशन संबंधी शिकायतें सुनी जाएंगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति की पेंशन संबंधी कोई शिकायत है तो वे अधीक्षक डाकघर ऊना मंडल को 21 दिसम्बर तक भेजना सुनिश्चित करें।