सुनील शर्मा बिट्टू ने जन्मदिन पर किया कार्यालय का शुभारंभ

हमीरपुर 13 दिसंबर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने शुक्रवार को यहां अपने निजी आवास के परिसर के साथ ही अपने कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
इस जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम देने के लिए तथा आम लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए ही यह कार्यालय स्थापित किया गया है।
सुनील शर्मा बिट्टू ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वैसे तो वह (सुनील शर्मा बिट्टू) हर समय जनसेवा के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन प्रतिदिन यहां आने वाले लोगों की सुविधा के लिए काफी समय से एक कार्यालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, ताकि लोगों के साथ बेहतर ढंग से सीधा संवाद किया जा सके तथा उनकी समस्याओं के संबंध में आधिकारिक रूप से पत्राचार किया जा सके। अब यह कार्यालय खुल जाने से आम लोगों को काफी सुविधा होगी।
इस अवसर पर सुनील शर्मा बिट्टू के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर केक भी काटा गया तथा उपस्थित परिजनों और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर कांग्रेस के कई पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

===================================

असफलताओं से कभी भी न घबराएं विद्यार्थी: सुनील शर्मा बिट्टू

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने सेरा स्कूल के वार्षिक उत्सव में बांटे पुरस्कार
कहा, मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को दिए करोड़ों के ईनाम, नवोदित खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ाई

नादौन 13 दिसंबर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर एवं सबसे समृद्ध राज्य बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। शुक्रवार को नेताजी सुभाष स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरा के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि सहित सभी क्षेत्रों में हिमाचल को अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री कई बड़े निर्णय ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह नादौन विधानसभा क्षेत्र और विशेषकर, गांव सेरा का सौभाग्य है कि यहां के एक सामान्य परिवार का एक संघर्षशील बेटा हिमाचल को सशक्त नेतृत्व प्रदान कर रहा है। सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि केंद्र की उपेक्षा और आर्थिक तंगी के बावजूद मुख्यमंत्री ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व भीषण आपदा से पीड़ित हजारों परिवारों के लिए 4500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज जारी करके एक अनूठी मिसाल पेश की थी।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के उत्थान और प्रदेश के हर क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं आरंभ की हैं। प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों के लिए उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है। दूध के दाम में भी भारी वृद्धि की है। इससे किसानों और पशुपालकों की आय में काफी बढ़ोतरी होगी।
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की डाइट मनी में कई गुणा वृद्धि करके इन खिलाड़ियों को बहुत बड़ा प्रोत्साहन प्रदान किया है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं को करोड़ों रुपये के ईनाम दिए जा रहे हैं।
सेरा स्कूल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस स्कूल को स्वयं गोद लिया है और इसके भवन के लिए मुख्यमंत्री ने डेढ़ करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसी स्कूल की कैंसर पीड़ित छात्रा को उन्होंने पांच लाख रुपये की राशि मंजूर की है। सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने क्षेत्र की हर समस्या एवं जनता की मांगों से बखूवी परिचित हैं और वे इनके निवारण के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान कर रहे हैं।
सुनील शर्मा बिट्टू ने बच्चों से जीवन में असफलताओं से कभी भी न घबराने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। इसलिए, असफलताओं एवं संघर्ष के दौर में सभी अभिभावकों को बच्चों का उत्साहवर्द्धन करना चाहिए। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बिहारी लाल कौशल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
समारोह में कांग्रेस के पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

=============================

केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में हुआ वार्षिक अकादमिक निरीक्षण

आज दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में गुरुग्राम संभाग के सहायक आयुक्त श्री टी. प्रीतम की अध्यक्षता में वार्षिक अकादमिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में सहायक आयुक्त के साथ श्री सुनील दत्त लखनपाल प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय नादौन, श्री वीर चंद प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय जाखू, श्री मोहित गुप्ता प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय जतोग कैंट , श्री संजय कुमार प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय योल कैंट, श्रीमती नीलम गुलेरिया प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, सलोह एवं श्री मनीष कुमार, प्रधानाध्यापक, केंद्रीय विद्यालय पालमपुर रहे।

निरीक्षण दल के आगमन पर विद्यालय के प्रवेश द्वार पर बालवाटिका के नन्हे बच्चों द्वारा तिलक एवं पुष्प प्रदान कर हिमाचली नाटी के साथ भव्य स्वागत किया। निरीक्षण का शुभारंभ सहायक आयुक्त द्वारा सरस्वती पूजन के साथ हुआ। निरीक्षण दल को स्काउट एवं गाईड और NCC कैडेट द्वारा सलामी दी गई । प्रार्थना सभा के दौरान आयोजित स्वागत गीत, योग कार्यक्रम एवं विशेष कार्यक्रम ने निरीक्षण दल के सदस्यों का मन मोह लिया। निरीक्षण दल के सभी सदस्यों ने छात्रों की भूरी भूरी प्रशंसा की। गत वर्ष के सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए शिक्षकों को प्रणाम पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं वर्तमान सत्र में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्रों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।प्रार्थना सभा के दौरान प्राचार्य सुनील चौहान द्वारा विद्यालय की शैक्षिक एवं खेलकूद की उपलब्धियां को निरीक्षण दल के समक्ष प्रस्तुत किया। निरीक्षण दल द्वारा सभी शिक्षकों के वार्षिक अकादमिक गतिविधियां, शिक्षण अधिगम प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेज की जांच की जिसमें निरीक्षण दल के सदस्यों को विद्यालय कामकाज संतोषजनक पाया गया।

निरीक्षण दल के सभी सदस्यों ने समस्त शिक्षकों के शिक्षण कौशल की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त श्री टी. प्रीतम द्वारा नवनिर्मित विद्यालय चारदीवारी का भूमि पूजन कर श्री गणेश किया। इस अवसर पर केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता श्री मोहित त्यागी और कनिष्ठ अभियन्ता विनीत कुमार भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान ने बताया कि चारदीवारी के निर्माण से जंगली जानवरों एवं विद्यालय से स्थानीय लोगों की अनावश्यक आवाजाही से छात्रों को होने वाले अनहोनी घटना से बचाव होगा।

अंत में निरक्षण दल ने शिक्षकों के साथ बैठक के दौरान सहायक आयुक्त ने शिक्षकों के शिक्षण कौशल की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए सकारात्मक मार्गदर्शन कर गुणवत्तायुक्त परीक्षा परिणाम की आशा व्यक्त की।

=========================================

फलदार पेड़-पौधों को कोहरे से बचाएं
उद्यान विभाग के उपनिदेशक ने बागवानों को दी सलाह

हमीरपुर 13 दिसंबर। उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि आजकल शुष्क मौसम बने रहने के कारण अत्यधिक कोहरा पड़ने की आशंका बढ़ गई है। इससे फलदार फसलों को भारी नुकसान पहुंच सकता है। कोहरे से प्रभावित पौधे बीमारियों और कीटों से ग्रसित हो जाते हैं। कोहरे के प्रतिकूल प्रभाव से न केवल छोटे पौधे, बल्कि बड़े फलदार पौधे भी प्रभावित होते हैं जिससे बागवानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
राजेश्वर परमार ने बताया कि अत्यधिक कोहरे के प्रभाव से पौधों की कोशिकाएं पानी के जमाव से फट जाती हैं, जिससे पौधों की बढ़ोतरी तथा पैदावार पर प्रतिकूल असर होता है। फल खराब हो जाते हैं और फूल झड़ने लगते हैं। कोहरे से प्रभावित होने वाली मुख्य फलदार फसलें आम, लीची, पपीता, अमरूद तथा नींबू प्रजाति के पौधे हैं।
उपनिदेशक ने बागवानों से आह्वान किया है कि वे फलदार पौधों को नियमित रूप से सिंचित करते रहें। सिंचाई करने से सतह का तापमान जमाव बिंदु तक नहीं पहुंच पाता है और पौधे पाले के नुकसान से बच जाते हैं। छोटे पौधों को पुआल से ढकें और ढकते समय दक्षिण पूर्वी भाग खुला रखें, ताकि पौधों को धूप मिलती रहे।
उन्होंने बताया कि शाम के समय सूखे अवशिष्ट, घास तथा सूखे पतों को जला कर धुआं पैदा करके बागीचे का तापमान बढ़ाया जा सकता है। फलदार पौधों की नर्सरियों मुख्यतः आम की नर्सरी को कोहरे के प्रभाव से बचाने हेतु फल पौधशालाओं को नाइलोन की 50 प्रतिशत छाया वाली जाली से ढक देना चाहिए।
राजेश्वर परमार ने बताया की बड़े फलदार पौधों के तनों में वोर्डो मिक्सचर (एक किलो कॉपर सल्फेट, एक किलो अनबुझा चूना और 1-3 लीटर अलसी का तेल) या कॉपर ऑक्सीक्लोराइड का मिश्रण बनाकर तनों पर जमीन से डेढ़-दो फीट तक लेप लगाना चाहिए। बागीचों में बेहतर सिंचाई व्यवस्था व उचित प्रबंधन से ही कोहरे के नुकसान को कम किया जा सकता है। फलदार पौधों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए बागवान अपने नजदीकी बागवानी विभाग के कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

=======================================

20 तक ई-केवाईसी करवाएं कक्कड़ के छूटे विद्युत उपभोक्ता

हमीरपुर 13 दिसंबर। विद्युत उपमंडल कक्कड़ के सहायक अभियंता अंकज गुप्ता ने बताया कि ई-केवाईसी से छूटे उपमंडल के उपभोक्ताओं की विद्युत मीटर संख्या को उनके आधार नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया दोबारा आरंभ की गई है। इसके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और पुराना बिजली बिल जरूरी है।
सहायक अभियंता ने कहा कि जो उपभोक्ता अपनी ई-केवाईसी यानि विद्युत मीटर संख्या को आधार नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं करवा पाए हैं, वे इसे 20 दिसंबर तक करवा दें। अन्यथा, वे बिजली की खपत पर मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रह जाएंगे।
ई-केवाईसी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-295447 पर संपर्क किया जा सकता है।
===========================
घनाल, दोसड़का, मट्टनसिद्ध, दुगनेड़ी में 15 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 13 दिसंबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 15 दिसंबर को मट्टनसिद्ध के फीडर के अंतर्गत दोसड़का के ट्रांसफार्मर की अपग्रेडेशन के कार्य के चलते गांव मट्टनसिद्ध, पंजाली, बाईपास, दोसड़का, पुलिस लाइन, बारल, दुगनेड़ी, लाहड़, जसौर, हथली खड्ड, घनाल, प्रताप गली और साथ लगते गांवों में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते दोसड़का पीएनबी के आसपास तथा लालहड़ी के कुछ क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी।

=======================================

उखली, मैड़, दैण और अन्य गांवों में 17 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 13 दिसंबर। विद्युत उपमंडल भोटा के अंतर्गत मैड़ फीडर की लाइनों की आवश्यक मरम्मत तथा पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 17 दिसंबर को मैड़, उखली, सनेड, फाफन, पांडवीं, दैण, मनसूई और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता राजेश भारद्वाज ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

===================================================

गारली की महिलाएं सीख रही हैं मशरूम की खेती

बड़सर 13 दिसंबर। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा बड़सर उपमंडल के गांव गारली में स्थानीय महिलाओं के लिए आयोजित किए जा रहे मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को एक विशेष संवाद सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र में आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने महिलाओं को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं, ऋण योजनाओं, डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक की गारली शाखा के उपप्रबंधक लखनपाल, आरसेटी के फेकल्टी मैंबर संजय हरनोट और अन्य अधिकारियों ने भी प्रतिभागी महिलाओं का मार्गदर्शन किया।