*सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार तुरंत प्रभाव से अग्रोहा धाम टीलें की खुदाई का काम शुरु करना चाहिए- बजरंग गर्ग

*केंद्र सरकार को अग्रोहा में विकास के लिए अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनना चाहिए- बजरंग गर्ग

*अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए लाखों भक्त देश के कौन-कौने से आते है- बजरंग गर्ग

*हरियाणा सरकार को अपने वयादे के अनुसार अग्रोहा को उपतहसील का दर्जा देना चाहिए- बजरंग गर्ग

*सरकार को अग्रोहा में विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए- बजरंग गर्ग

*अग्रोहा धाम के साथ देश के नागरिकों की आस्था जुड़ी हुई है- बजरंग गर्ग

*जनता के सहयोग से अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से लगातार विकास कार्य हो रहे है- बजरंग गर्ग

हिसार, 15.12.24-- अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी जी के वरदान दिवस व पूर्णिमा के पावन पर्व पर छप्पन भोग व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें देश भर से समाज के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने समारोह में उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हजारों भक्तों ने आज शक्ति सरोवर स्नान के बाद माता लक्ष्मी जी के दर्शन किए। अग्रोहा धाम के साथ देश के नागरिकों की आस्था जुड़ी हुई है और जनता के सहयोग से अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से लगातार विकास कार्य हो रहे है। सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार तुरंत प्रभाव से अग्रोहा धाम टीलें की खुदाई का काम शुरु करना चाहिए। केंद्र सरकार को अग्रोहा में विकास के लिए अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनना चाहिए जबकि अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी थी और धर्मनगरी है। अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए लाखों भक्त देश के कौन-कौने से आते है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को अपने वयादे के अनुसार अग्रोहा को उपतहसील का दर्जा देना चाहिए। अग्रोहा में ना सीवरेज लाईन है सभी बरसाती नाले बंद व टूटे पड़े है। स्टीट लाईट तक जलती नहीं है सड़क टूटी पड़ी है। सफाई व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है। सरकार को अग्रोहा में विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए जबकि अग्रोहा आज शहर का रूप ले चुका है। सरकार को अग्रोहा में हर प्रकार की मूलभूत सुविधा देनी चाहिए। श्री गर्ग ने कहा कि कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जी, बाबा हनुमान जी, भगवान श्री शिव पार्वती, भगवान श्री कृष्ण सुदामा पर अधारित सुन्दर-सुन्दर झांकियां प्रस्तुत की और राजस्थान के कलाकारों द्वारा अनेकों धार्मिक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मन मोह लिया।

इस अवसर पर अनिल बंसल, नरेंद्र सिंगल दिल्ली, सुमित गोयल, नरेंद्र सिंघल, विजेंद्र गोयल, रवि जिंदल, कुलदीप बंसल,श्रीमति रीटा गुप्ता नोएडा, संजय अग्रवाल कोसी, रमेश साहूवाला गंगानगर, कैलाश बंसल दिल्ली, रूप नारायण अग्रवाल आसाम, मुकेश जिंदल दिल्ली, विजय अग्रवाल मध्य प्रदेश, विवेक गुप्ता पटियाला, सीतल गोयल मोगा, महेश चंद सिंगला जयपुर, देवेन्द्र बंसल मथुरा, प्रदीप अग्रवाल रायपुर, सोहन लाल लुधियाना, पवन कुमार दिल्ली, बृजेश अग्रवाल अलीगढ़ चूड़ियां राम गोयल, पवन गर्ग, अनंत अग्रवाल, ऋषिराज गर्ग, निरंजन गोयल,अमन अग्रवाल, समाज के प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद रहे।