चण्डीगढ़, 24.12.24 : शहर के जाने-माने समाजसेवी एवं प्रख्यात आयकर अधिवक्ता रविन्द्र कृष्ण की आज 85वीं वर्षगांठ थी। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी उन्होंने इस अवसर पर वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमें 120 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।इसके अलावा रविंद्र कृष्ण ने पीजीआई के निदेशक डॉ विवेक लाल को अस्पताल के लिए व्हीलचेयर्स भी भेंट की। डॉ. विवेक लाल ने रविंद्र कृष्ण की समाजसेवा की भावना की तहेदिल से प्रशंसा की व जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लम्बी आयु की कामना की। वर्षगाँठ समारोह में क्षेत्र के अनेक राजनेतागण, समाजसेवी एवं वरिष्ठ गणमान्य लोग भी बढ़चढ़ कर रविंद्र कृष्ण को बधाइयां देने पहुंचे थे। इस मोके पर केक काट कर सबका मुंह मीठा कराया गया।