1 जनवरी 2025 नववर्ष के उपलक्ष्य में स्कूल में फ्री आंखों, दांतों, फियोथैरपी व मेडिकल कैम्प, फ्री खून टैस्ट के साथ-साथ भव्य भजन समारोह का आयोजन किया जाएगा- बजरंग गर्ग

पीजीएसडी स्कूल की पांच बिल्डिंग का सौंदर्यकरण किया जा रहा है- बजरंग गर्ग

पीजीएसडी के पांचों स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है- बजरंग गर्ग

हिसार,27.12.24-- पीजीएसडी हाई सैकेंडरी स्कूल के शिवालय मंदिर के पदाधिकारियों की मीटिंग संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में 1 जनवरी 2025 को नए साल पर स्कूल में फ्री मैडिकल कैम्प व भव्य भजन समारोह की तैयारियों पर विचार किया गया। पीजीएसडी हाई सैकेंडरी स्कूल के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2025 नववर्ष के उपलक्ष्य में स्कूल में फ्री आंखों, दांतों, फिजोथैरपी व मेडिकल कैम्प, फ्री खून टैस्ट के साथ-साथ भव्य भजन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसकी व्यवस्था के लिए अलग-अलग ड्युटियां लगाई गई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी हाई सैकेंडरी स्कूल के तहत पड़ाव में पांच स्कूल चल रहे है और भव्य प्राचीन शिव मन्दिर बना हुआ है। स्कूल की पांचों बिल्डिंग का सौंदर्यकरण किया जा रहा है। जिसमें लिफ्ट, ए सी, ग्रेनाईट, सम्राट एलईडी, लैबोरेट्री, नए कम्पूटर कक्ष आदि तैयार किए जा रहे है जबकि स्कूल के स्टाफ की मेहनत से हर साल स्कूल हरियाणा में अव्वल स्थान पर आता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि इस साल नए सैशन में लगभग 800 नए बच्चों का ओर एडमिशन किया जाएगा। स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।इस अवसर पर वरिष्ठ उप प्रधान कैलाश चौधरी, सचिव सुरेंद्र सिंगला, ज्वाइंट सचिव ओम प्रकाश असीजा, उप प्रधान रमेश लोहिया, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सतेंद्र गोयल, गंगा प्रसाद मौर्य, जी एन गोयंका स्कूल मुख्य अध्यापिका अंगूरी देवी, जूनियर मॉडल स्कूल मुख्य अध्यापिका श्रीमती उषा गर्ग, अनीता गर्ग आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।