चण्डीगढ़ :27.12.24- रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, बापूधाम कॉलोनी के प्रधान कृष्णलाल और महासचिव ललित रोहिल्ला ने नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार से मांग की है कि चंडीगढ़ की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को जल्द से जल्द हटाया जाए। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद गंभीर समस्या बन चुकी है। सड़कों पर आवारा पशु लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे न केवल ट्रैफिक बाधित हो रहा है, बल्कि लोगों की जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, जब धुंध के कारण दृश्यता कम हो जाती है। ऐसे में इन आवारा पशुओं की वजह से सड़क पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने यह भी कहा कि उन्होंने बार-बार नगर निगम का ध्यान इस समस्या की ओर आकर्षित करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने नगर निगम से आग्रह किया है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए ताकि किसी का परिवार किसी त्रासदी का शिकार न हो।