चंबा, दिसंबर 30-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भटियात विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के लिए 31 दिसंबर को सांय सिहुन्ता पहुंचेंगे।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलदीप सिंह पठानिया 1 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टुंडी के भवन निर्माण की आधारशिला रखने के पश्चात जनसभा को संबोधित करेंगे ।
उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष अपने प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में 2 जनवरी को दोपहर 12 बजे सिहुन्ता में पुलिस स्टेशन का शुभारंभ करने के पश्चात दोपहर 2 बजे चुवाड़ी में उप मंडलीय पुलिस कार्यालय का भी शुभारंभ करेंगे ।
विधानसभा अध्यक्ष 3 जनवरी को सुबह 11:30 बजे बनेट-मोरठु खड्ड संपर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगे। वह इसके पश्चात दोपहर 1:30 बजे संपर्क मार्ग से सेराला दा बासा गांव के संपर्क मार्ग का शिलान्यास तथा दोपहर बाद 3:30 बजे संपर्क मार्ग से गाँव सामु के लिए संपर्क मार्ग का भी शिलान्यास करेंगे ।
कुलदीप सिंह पठानिया 4 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे हिमालयन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 5 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे अपर बकाण गांव के लिए संपर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगे ।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलदीप सिंह पठानिया 6 जनवरी को सिहुन्ता से शिमला के लिए रवाना होंगे ।