चण्डीगढ़, 14.01.25- : चण्डीगढ़ सीनियर सिटिज़न एसोसिएशन ( सीएससीए) ने सेक्टर 15 स्थित वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों के साथ लोहड़ी का त्यौहार मनाया। यह कार्यक्रम खुले मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें आश्रम के 40 निवासियों और कर्मचारियों के साथ-साथ सीएससीए के लगभग 125 सदस्य और अतिथि शामिल हुए। सभी लोग कुर्सियों पर घेरा बनाकर बैठे।कार्यक्रम की शुरुआत तंबोला से हुई। सीएससीए के अध्यक्ष एससी अग्रवाल ने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की। एससी अग्रवाल ने कहा कि लोहड़ी को खुशी और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। कार्यक्रम में सदस्यों ने गीत गाए और नृत्य प्रस्तुत किया। सभी के बीच गजक, रेवड़ी, पॉपकॉर्न, मूंगफली और भुगा बांटा गया। पार्षद मिस पारस प्रीत ने सीएससीए के प्रयासों की सराहना की और लोहड़ी के महत्व के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया।