शिमला:दिनाँक: 19.01.2025-हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने बिहार की राजधानी पटना पहुँच गए हैं। पठानियां सम्मेलन में भाग लेने के लिए 16 जनवरी को चम्बा से अमृतसर होते हुए वायु मार्ग द्वारा दिल्ली पहुँच गए थे। दो दिन दिल्ली में निजि कारणों तथा कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात के बाद पठानियां आज अपराह्न 4:00 बजे दिल्ली से वायुमार्ग द्वारा पटना पहुँचे। पठानियां 20 व 21 जनवरी को पटना में आयोजित होने वाले पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेंगे तथा वहाँ आयोजित होने वाले कई सत्रों का संचालन करेंगे। कुलदीप सिंह पठानियां राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के नॉर्थ जोन के सात राज्यों के संयोजक भी हैं जिसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा हरियाणा, पँजाब, राजस्थान, जम्म-कश्मीर, मघ्यप्रदेश व गुजरात राज्य शामिल हैं। इस सम्मेलन में सभी राज्य विधान मण्डलों के पीठासीन अधिकारी तथा उप – पीठासीन अधिकारी भाग ले रहें हैं। सम्मेलन में जिन राज्यों में विधान परिषदों का प्रावधान है के चेयरमैन तथा उपाध्यक्ष भी भाग ले रहें हैं। इसके अलावा केन्द्र शासित प्रदेशों के पीठासीन तथा उप- पीठासीन अधिकारी भी भाग ले रहे हैं। 19 जनवरी को सभी राज्यों विधान मण्डलों के सचिवों का भी सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें हि0प्र0 विधान सभा के सचिव यशपाल शर्मा ने भी भाग लिया। इस सम्मेलन में लोक सभा अध्यक्ष एवं राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत के चेयरमैन ओम बिरला, राज्य सभा के उप- सभापति डॉ0 हरिवंश तथा लोक सभा तथा राज्य सभा के महासचिव भी शामिल होंगे। सम्मेलन में संविधान की 75वीं वर्ष गांठ पर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन मे हि0प्र0 विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तथा विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा भी शामिल हैं।
(हरदयाल भारद्वाज)
संयुक्त निदेशक,
लोक सम्पर्क एवं प्रोटोकॉल,
हि0प्र0 विधान सभा।
।