हिसार, 19.01.25-- पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक स्कूल व मन्दिर के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व 25 जनवरी को श्री महामंडलेश्वर स्वामी गणेशा नन्द जी महाराज की पुण्य तिथि बनाने की तैयारियों पर विचार किया गया। स्कूल व मन्दिर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें ध्वजारोहण के उपरांत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति के गीतों की प्रतियोगिता होगी। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस पर सरकारी परेड़ में भी भाग लेगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी स्कूल हर साल हरियाणा में अव्वल स्थान पर रहता और स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी देश व प्रदेश में काफी उपलब्धि प्राप्त की है। स्कूल की छात्रा पूजा ढांडा ने भी खेल जगत में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल का नाम विश्व में ऊंचा करने का काम किया है। गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के उपरांत सामूहिक भोज का कार्यक्रम होगा।वरिष्ठ उप प्रधान कैलाश चौधरी, सचिव सुरेंद्र सिंगला, प्रिंसिपल सत्येंद्र गोयल, सह सचिव ओम प्रकाश असीजा, किशन लाल बगड़ी, सतपाल असीजा, जगत नारायण, रमेश पटवारी, आदि प्रतिनिधियों ने विचार रखें।