धर्मशाला, 02 फरवरी। पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद किशन कपूर का रविवार को राजकीय सम्मान के साथ धर्मशाला के खन्यारा में अंतिम संस्कार किया गया। पटोला ग्राउंड में पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया, राज्य भर से आए लोगों ने अश्रुपूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर सरकार की ओर से कृषि मंत्री चैधरी चंद्र कुमार, उप सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवदेनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। इस अवसर पर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, सांसद राजीव भारद्वाज सहित विभिन्न विधायक भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। जिला प्रशासन की ओर से एडीसी विनय कुमार ने अंतिम यात्रा में भाग लिया। उल्लेखनीय है एक फरवरी को पूर्व मंत्री किशन कपूर का पीजीआई चंडीगढ़ का देहांत हुआ था वो पिछले काफी समय से बीमार थे।