हिम कृषि योजना के तहत जिले में चयनित किए हैं 30 क्लस्टर: एडीसी
जिले में कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने पर व्यय होंगे 251 लाख
धर्मशाला, 03 फरवरी। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि हिम कृषि योजना के तहत अंतर्गत जिला काँगड़ा के लिए प्रत्येक विकास खंड में लगभग 40 -40 बीघा के 2 क्लस्टर चयनित किये गए हैं। पूरे जिला कांगड़ा में 30 क्लस्टर चयनित किये गए हैं। इन सभी क्लस्टरों में विभिन्न कृषि कार्यों पर मार्च 2025 तक लगभग 251 लाख रूपये खर्च करने का प्रावधान है। सोमवार को एडीसी कार्यालय में वार्षिक योजना के अनुमोदन के लिए आयोजित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि
अतिरिक्त उपयुक्त ने बताया कि हिम कृषि योजना को कार्यन्वित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कमेटियों का गठन किया गया है ।क्लस्टर स्तर पर क्लस्टर कोर टीम, ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक कोर टीम तथा जिला स्तर पर जिला कोर टीम का गठन किया गया है। इस योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार वार्षिक योजना क्लस्टर कोर टीम द्वारा बनाई गई है और ब्लॉक कोर टीम तथा जिला कोर टीम ने हिम कृषि योजना के बेहतर कार्यान्वयन के सुझाव के साथ अपने अपने स्तर पर अनुमोदित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों की आवश्यकता के अनुसार वीज, कृषि उपकरण इत्यादि उपलब्ध करबाए जायेंगे। किसानों के भ्रमण तथा किसान प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे ताकि उस क्लस्टर में फसल विविधीकरण मुख्यता सबिजयों की खेती को बढ़ावा दिया जाये जिससे कि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हिम कृषि योजना में बागवानी तथा पशुपालन की गतिविधियों को भी शामिल किया जाए ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में मदद मिल सके। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हिम कृषि योजना के तहत चल रही गतिविधियों की स्वयं माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें। इससे पहले उपनिदेशक कृषि विभाग कुलदीप धीमान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए हिम कृषि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
=======================================
धर्मशाला शहर के स्ट्रीट वेंडर्स 11 फरवरी तक जमा करवाएं दस्तावेज
धर्मशाला, 03 फरवरी। धर्मशाला शहर में रेहड़ी फहड़ी एवं अन्य पथ विक्रेता 11 फरवरी 2025 तक किसी भी कार्यदिवस के दौरान अपना पुराना स्ट्रीट वेंडिंग कार्ड व अन्य दस्तावेज, राशन कार्ड की प्रति/सम्बन्धित वार्ड पार्षद/नगर निगम से प्रमाणित परिवार सूची, परिवार के सदस्य की 2 फोटो व आधार कार्ड की प्रति धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चीलगाड़ी स्थित कार्यालय में 10 से 5 बजे तक जमा जमा करवाना सुनिश्चित करें। यह जानकारी देते हुए आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल ने बताया कि धर्मशाला नगर निगम द्वारा शहर के रेहड़ी फहड़ी वाले तथा अन्य पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण 16 जनवरी से आरंभ किया गया लेकिन लेकिन कई वेंडर्स द्वारा अभी तक दस्तावेज जमा नहीं करवाए गए हैं उन के लिए अंतिम अवसर दस्तावेज जमा करवाने के लिए दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त हल्का पटवारी/पार्षद/तहसीलदार से परिवार आय की रिपोर्ट तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विधवा/विकलांग एवं एकल नारी इत्यादि श्रेणी से सम्बन्धित प्रमाण पत्र तथा शपथ पत्र या अन्डरटेकिंग देना सुनिश्चित करें।
नगर निगम आयुक्त ने बताया की 11 फरवरी 2025 के बाद किसी भी प्रकार के आवेदन को मान्यता नहीं दी जाएगी और सर्वे रिपोर्ट और वेंडर सूची टाउन वेंडिंग कमेटी/धर्मशाला में जमा करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यालय पात्र वेन्डरज की सूची सत्यापित करने के पश्चात पात्र पाए गए वेन्डरज को चयनित स्थानों का आबंटन पहचान पत्र टाउन वेन्डिग कमेटी/धर्मशाला नगर निगम द्वारा किया जाएगा।
=======================================
जेएनवी में नवम तथा जमा एक कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आठ फरवरी को
धर्मशाला, 03 फरवरी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नवमी तथा ग्यारहवीं के लिए लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 की परीक्षा 08 फरवरी 2025 को सुबह 11ः00 बजे से 1ः45 तक तीन केन्द्रों- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय, पपरोला - कक्षा ग्यारहवीं, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पपरोला - कक्षा नवमी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बालक विद्यालय, पपरोला - कक्षा नवमी में होनी तय हुई है। यह जानकारी कार्यकारी प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र सिंह ने दी है।