चण्डीगढ़, 10.02.25- : एमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ चण्डीगढ़ का दो दिवसीय आधिकारिक सेमिनार महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ के श्रीमती सिकंदरा देवी मल्टीमीडिया हाल में संपन्न हुआ। समापन समारोह पर डॉ विनोद शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम के दौरान अशोक आर्य ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। एमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ के अध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा और महासचिव मंसाराम मौर्य ने सभी कोचेज को परिचय पत्र दिए। डॉ विनोद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी कोच प्रशिक्षण लेकर जा रहे हैं वे भविष्य में इस तकनीक का प्रयोग करके खिलाड़ियों को खेल के नए गुर सिखाएं। खेल को बेहतर बनाने के लिए नई तकनीक अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वह मेहनत के साथ आगे बढ़े। कार्य कुशलता व्यक्ति को ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करती है। रास्ते में आने वाली कठिनाइयों से आसानी से जूझ सकते हैं। उन्होंने परिश्रम और लगन का टिप्स देते हुए कहा कि कड़े परिश्रम से असंभव को संभव बनाया जा सकता है। उन्हें उपस्थित सभी कोचिंग को बधाई दी और महासचिव मंसाराम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम से पूर्व महासचिव ने डॉ. विनोद शर्मा को बुके देकर सम्मानित किया। आप सभी को यहां बताने योग्य है कि एमेच्योर कराटे एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ विशेष तौर पर कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया और चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध रखती है।
इस मौके पर वरिंदर कुमार, अश्विनी, भूपेंद्र,अरुण कुमार, मंगल सिंह, साहिल कुमार, आदर्श, रोशन प्रसाद, अमर केसी, हर्ष कुमार, गुफरान, अतुल सिंह, प्रिंस राज, अविनाश कुमार, अभिषेक तथा लड़कियों में संगीता राठौर, कृष्णा, मनप्रीत कौर, अनुभा, तनीषा कुमारी, सरस्वती, मीनू, संजना, प्रीति उपस्थित रहे।