चंबा, फरवरी 11-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के 12 फरवरी से भटियात विधानसभा क्षेत्र के जारी प्रवास कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है।
विधानसभा अध्यक्ष के संशोधित प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप सिंह पठानिया 12 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर गाँव छलाडा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे । वह इसके पश्चात दोपहर ज़िला ऊना के लिए रवाना होंगे। उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह ऊना में रहेगा।
विधानसभा अध्यक्ष 13 फरवरी को सुबह ऊना से मराड (रायपुर) को प्रस्थान करेंगे तथा
ग्राम पंचायत रायपुर के तहत मराड गांव के लिए संपर्क मार्ग निर्माण की आधारशिला रखने के पश्चात दोपहर बाद मनहोता गांव में लाइब्रेरी का शुभारंभ भी करेंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया अपने प्रवास कार्यक्रम की निरंतता में 14 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट के भवन निर्माण की आधारशिला रखेंगे । इसके पश्चात वह ग्राम पंचायत टुंडी के तहत भराड़ी- कुरला संपर्क मार्ग निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 15 फरवरी को सुबह चंडीगढ़ प्रस्थान करेंगे।