BILASPUR, 11.02.25-बिलासपुर धात्री महिला व नवजात शिशु की सहायता के लिए चलाए जा रहे केयर कैंपेनियन प्रोग्राम के दो वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर क्षेत्रीय चिकित्सालय बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम धात्री महिला तथा उसके नवजात शिशु को छोटी- छोटी समस्याओं के समाधान के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं का रुख न करना पड़े इसके लिए आनलाइन सहायता, मोबाइल केयर कंपेनियन, उपलब्ध करवाने के लिए आरंभ किया है।केयर कैपेनिंग प्रोग्राम के तहत यह सुविधा क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर सहित प्रदेश के 31 अस्पतालों में शुरू की गई है। प्रदेश के अस्पतालों में चल रहा केयर कैंपेनिंग प्रोग्राम के तहत गर्भवती महिलाओं ,धात्री महिलाओं व स्वजन को देखभाल प्रशिक्षण दिया जाता है। नेशनल हेल्थ मिशन के तहत आरंभ इस प्रोग्राम में ममता एनजीओ के तहत इस वाचत महिलाओं व स्वजन को अस्पताल में दाखिल होने के दौरान ममता की ओर से तैनात डा. प्रवीन ठाकुर , डा ज्योति भारतीय तथा अस्पताल की नर्स सपना यह प्रशिक्षण दे रही हैं। ऐसे में जांच के दौरान और प्रसव के बाद उनका नंबर मोबाइल केयर प्रोग्राम में पंजीकृत किया जाता है। जिन महिलाओं का प्रसव होना होता है, उनको मोवाइल पर ही उनकी दवा
खाने के समय के बाबत रिमाइंडर आता है। साथ ही क्या खाना है और क्या नहीं इस बावत जानकारी भी। प्रोग्राम में पंजीकरण होने के बाद अगर बच्चा दूध न पी रहा हो या मां को दूध न आ रहा हो, बच्चा अधिक रोता हो या मां को कोई दिक्कत हो तो इस वाट्सएप नंबर पर एक मैसेज करने के बाद किस तरह से उस समस्या का हल करना है उसके बारे में जानकारी दी जाती है।ऐसे में कार्यक्रम के दो वर्ष पूर्ण होने पर अभियान के सफल संचालन में उत्कृष्ट सहयोग देने वाले स्टाफ को सम्मानित किया गया। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड के सहयोग से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय चिकित्सालय बिलासपुर की चिकित्सा अधीक्षक डा. एक के सिंह ने वार्ड सिस्टर तथा स्टाफ नर्स को प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया।