चंबा 20 फरवरी 2025,ज़िला में सिटी गैस वितरण और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति से संबंधित भविष्य योजना बारे सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने की अध्यक्षता में थिंक गैस के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त ने कहा कि ज़िला प्रशासन थिंक गैस के प्रतिनिधियों के माध्यम से ज़िला के नगर परिषद चंबा, चुवाड़ी और डलहौजी में सिटी गैस वितरण और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति को लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही है। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि चिह्नित नगर परिषदों में थिंक गैस के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर गैस वितरण और उसकी आपूर्ति की भविष्य योजना के संदर्भ में कार्य करना सुनिश्चित बनायें।
सहायक आयुक्त ने सीएनजी और पीएनजी के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक ग्रीन इंधन है जिसका पर्यावरण पर किसी भी प्रकार प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है और इसके उपयोग से किसी भी प्रकार हानि नहीं होती है।
बैठक में थिंक गैस के प्रतिनिधियों ने अवगत करवाया कि हिमाचल प्रदेश को ग्रीन हिमाचल, क्लीन हिमाचल बनाने के संदर्भ में ज़िला में सिटी गैस वितरण की ओर से पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति के संबंध में कार्य करने के विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं।
बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पुरुषोत्तम सिंह, कनिष्ठ अभियंता नितिका ठाकुर व थिंक गैस के विभिन्न प्रतिनिधि उपस्थित रहे।