अंब-अंदौरा-गगरेट रोड़ छः महीने के लिए बंद, यातायात वैकल्पिक मार्ग पर डाइवर्ट
ऊना, 20 फरवरी। अंब-अंदौरा-गगरेट सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 21 फरवरी से 21 अगस्त, 2025 तक बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग के अपग्रडेशन कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही के लिए यातायात को एनएच 503 एक्सटेंशन के माध्यम से पक्का परोह-बदांयू रोड से अंदौरा और एनएच 503 के माध्यम से आदर्श नगर अठवां रोड तक वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ा गया है।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
--------------------------------------------------------------------
उपायुक्त ने किया अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ
ऊना, 20 फरवरी। उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को ऊना में नेहरू युवा केंद्र ऊना तथा केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के ग्वालियर, मुरेना, विदिशा, रीवा एवं खरगोन जिलों से 25 युवा प्रतिभागी और 2 एस्कॉर्ट शामिल हुए हैं। प्रतिभागियों को हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विकास मॉडल को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा।
उद्घाटन अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को आपसी संवाद, अनुभवों के आदान-प्रदान और सांस्कृतिक समृद्धि को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। विभिन्न राज्यों के युवा जब एक-दूसरे से जुड़ते हैं, तो उनके विचारों का विस्तार होता है और वे राष्ट्र निर्माण में अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बहुत सी जानकारी और विचार आते हैं जो कभी-कभी भ्रमित करने वाले होते हैं। इसलिए युवा वर्ग जीवन के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें ताकि समय रहते उसे हासिल किया जा सके। अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता और खुद की दिशा पर ध्यान देना ही सफलता की कुंजी होती है।
कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास सत्र, श्रमदान, स्वच्छता अभियान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, योग एवं स्वास्थ्य जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, प्रतिभागियों को जिले के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा और माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शन करवाए जाएंगे।
नेहरू युवा केंद्र के जिला अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न संस्कृतियों एवं परंपराओं से परिचित कराना है, ताकि वे एकता और समावेशिता के महत्व को समझते हुए राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका को और प्रभावी बना सकें।
इस मौके पर एनएसएस की जिला नोडल अधिकारी लिली ठाकुर, आरसेटी की ओर से आकाश दविन्द्र साहू, सहित अन्य उपस्थित रहे।
============================
स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान के तहत आईएसबीटी बस अड्डे पर जागरूकता शिविर आयोजित
ऊना, 20 फरवरी। स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान के तहत वीरवार को नगर निगम ऊना द्वारा शहर के बल्क वेस्ट जनरेटर्स - अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल ऊना में जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर की अध्यक्षता एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान ने की। इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आईएसबीटी के संचालकों के अलावा स्थानीय दुकानदारों और सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर निगम से सामाजिक विकास विशेषज्ञ मनोज शर्मा ने स्वच्छ शहर - समृद्ध शहर अभियान बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन स्रोत पर उचित अपशिष्ट पृथक्करण सुनिश्चित बनानेे, बस स्टैंड और डिपो पर निर्दिष्ट संग्रह बिंदुओं का उपयोग करने और ड्राइवरों और कर्मचारियों को शिक्षित करके जिम्मेदार अपशिष्ट निपटान प्रथाओं को बढ़ावा देने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर व्यापक दिशानिर्देशों के साथ संरेखित करने तथा स्रोत पृथक्करण और सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ गीले और सूखे एवं हानिकारक कचरे के बारे में विस्तृत से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करनें तथा सूखे कचरे को नीले, गीले कचरे को हरे एवं हानिकारक कचरे को लाल डस्टबिन में डालें और अलग-अलग करके ही सफाईं कर्मचारियों को दें। इसके अलावा उन्होंने एक बार में प्रयोग हुए पॉलिथीन का दोबार प्रयोग न करने तथा इसको न ही जलाने और न ही इधर उधर फेंकने बारे भी जागरूक किया।

क्षेत्रीय प्रबंधक ऊना सुरेश धीमान ने कहा कि अगर गीले और सूखे एवं हानिकारक कचरे का सही निस्तारण हो, तो हमारा शहर जहां स्वच्छ एवं सुंदर होगा वहीं बहुत सी बीमारियों से भी बचा जा सकता है। हमें यह सुनिश्चित बनाना होगी कि बस स्टैंड ऊना में गीला - सुख कचरा अलग अलग ही सफाई कर्मचारियों को दें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्टाफ को जिम्मेदार अपशिष्ट निपटान प्रथाओं को बढ़ावा देने बारे जागरूक करेंगे तथा ये प्रयास करेंगे कि सफर के दौरान सवारियां कचरे को बाहर इधर उधर न फैंके।
इस कार्यक्रम में नगर निगम के सफाई पर्यवेक्षक विजय कुमार एवं प्रबंधक प्रवेश शर्मा उपस्थित रहे।
============================
गगरेट-अंब रोड़ पर वाहनों की आवाजाही एक माह के लिए लिए बंद
ऊना, 20 फरवरी। गगरेट-अंब रोड़ पर वाहनों की आवाजाही 21 फरवरी से 21 मार्च, 2025 तक बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग पर सीमेंट उपचारित परत बिछाने के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्यों को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए गए हैं। इस दौरान यातायात को गगरेट से कलोह वैकल्पिक मार्ग से होते हुए गगरेट अम्ब रोड और कलोह चौक शिवड़ी रोड के मिलन बिंदु पर मोड़ा गया है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।