*प्रॉपर्टी आईडी व हाउस टैक्स बिलों को ठीक करवाने के लिए जो पैसे देने पड़ते हैं उस भ्रष्टाचार पर रोक लगवाया जाएगा - बरजंग गर्ग
*कांग्रेस का मेयर बनने पर जनता को मकान व दुकानों के नक्शे पास करवाने के लिए रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी - बजरंग गर्ग
*नगर निगम में काम करने का कोई भी ठेका लेने पर ठेकेदारों को निगम अधिकारी को मोटा कमीशन देना पड़ता है - बजरंग गर्ग
*सरकार ने शहर से बेसहारा गोमाता से मुक्ति दिलवाने की झुठी घोषणा करते हुए 10 साल हो गए - *बजरंग गर्ग
सरकार 10 साल से बंद पड़े सिवरेज व बरसाती नाले तक नहीं खुलवा पाई हैै - बजरंग गर्ग
जो सरकार 10 साल में सिवरेज लाईन खुलवा व नए सीवरेज लाईन नहीं डलवा पाई हो उस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है - बजरंग गर्ग
*इस सरकार में सिर्फ विकास के नाम पर फर्जी बिल बनाने का खेल खेला जा रहा हैै - बजरंग गर्ग

हिसार, 21.02.25- - कांग्रेस पार्टी के वार्ड नंबर 9 के प्रत्याशी लक्ष्मी देवी व वार्ड नंबर 4 के प्रत्याशी जतीन शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्धाटन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने किया। उद्धाटन समारोह में भारी संख्या में जनता ने भाग लिया। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए कांग्रेस के मेयर व पार्षद प्रत्याशी को जीताने का काम करे ताकि आपको जो प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने, हाउस टैक्स बिलों को ठीक करवाने के लिए जो पैसे देने पड़ रहे हैं उस भ्रष्टाचार पर रोक लगवाई जाएगी। कांग्रेस का मेयर बनने पर जनता को मकान व दुकानों के नक्शे पास करवाने के लिए रिश्वत नही ंदेनी पड़ेगी। आज नगर निगम में बिना पैसे दिए कोई काम नहीं होता। बजरंग गर्ग ने कहा कि नगर निगम में काम करने का कोई भी ठेका लेने पर ठेकेदारों को निगम अधिकारी को मोटा कमीशन देना पड़ता है। यहां तक की शहर में बेसहारा गोमाता सड़कों पर घूम रही है, जिसके कारण हर रोज एक्सीडेंट हो रहे है। गोमाता के कारण एक्सीडेंट होने से काफी लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हो चुके है। सरकार ने शहर से बेसहारा गोमाता से मुक्ति दिलवाने की घोषणा करते हुए 10 साल हो गए मगर आज तक सरकार बेसहारा गोमाता से मुक्ति नहीं दिला पाई है। यहां तक की सरकार 10 साल से बंद पड़े सिवरेज व बरसाती नाले तक नहीं खुलवा पाई हैै और ना ही सिवरेज लाईन डलवा पाई है। जो सरकार 10 साल में सिवरेज लाईन खुलवा व नए सिवरेज लाईन नहीं डलवा पाई हो, उस सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है। इस सरकार में सिर्फ विकास के नाम पर फर्जी बिल बनाने का खेल खेला जा रहा हैै। धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। आज जनता को छोटे-मोटे काम करवाने के लिए नगर निगम में धक्के खाने पड़ रहे है। कांग्रेस पार्टी का मेयर बनने पर काम करने के लिए वार्ड वाइज शहर के प्रतिनिधियों की कमेटियां बनाई जाएगी।
फोटो बाबात - हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग चुनाव कार्यालय का उद्धाटन करते हुए।