चण्डीगढ़, 30.03.25- : सेक्टर 45 सी में आज कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ सप्ताह का शुभारम्भ हुआ। 27 मार्च से 2 अप्रैल तक चलने वाली इस कथा के व्यास उत्तराखंड पावन धाम से पधारे भागवत किंकर आचार्य श्री विवेक जोशी जी के श्रीमुख से होगी।

कथा का आयोजन समाजसेवी महेश चन्द्र ध्यानी द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय आशा ध्यानी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर किया जा रहा है। कथा प्रतिदिन सांय चार बजे से सात बजे तक होगी। प्रथम दिवस की कथा प्रारंभ करते हुए व्यास भगवान ने भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा भक्तिभाव पुष्ट करती है और भय से मुक्ति प्रदान करती है। उन्होंने भागवत कथा को कल्पवृक्ष बताया जो समस्त कामनाओं को पूर्ण करती है। इस अवसर पर कुलदीप ध्यानी मीनाक्षी, सुरेश ध्यानी, मनोज ध्यानी, विकास भदुला, नवीन ममगांई एवं पूनम कोठरी आदि भी मौजूद रहे।