चण्डीगढ़ / मंडी गोबिंदगढ़, 15.09.24- : देश भगत विश्वविद्यालय, मंडी गोबिंदगढ़ में सामाजिक विज्ञान एवं भाषा संकाय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में संगोष्ठी व्याख्यान एवं छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर्स की प्रदर्शनी, एवम दीवार पत्रिका का उद्घाटन शामिल रहा। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ ज़ोरा सिंह एवं प्रति कुलाधिपति डॉ तजिंदर कौर के संरक्षण और सामाजिक विज्ञान एवं भाषा संकाय के निदेशक प्रो डॉ दविंदर कुमार शर्मा के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथि वक्ता डॉ चमकौर सिंह, एएस महिला महाविद्यालय, खन्ना ने अपने व्याख्यान में मानवीय मूल्यों में हिंदी भाषा की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी ने मानवीय मूल्यों को जीवित रखा है, हम सभी को हिंदी सीखनी और बोलनी चाहिए।
हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो अजयपाल सिंह शेखावत ने मंच संचालन किया एवं अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी भारत की राजभाषा होने के साथ-साथ विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है। हिंदी भाषा में समृद्ध साहित्य, संगीत, और कला की परंपरा है। हिंदी भाषा भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। हिंदी भाषा देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देती है। हिंदी का परचम अब विश्व भर में लहरा रहा है। छात्रा निकिता, लवप्रीत कौर, प्रीत कौर एवं पूजा ने भी हिंदी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। अंत में प्रो राम सिंह गुरना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अरविंदर कौर थी। इस अवसर पर छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टर्स की प्रदर्शनी लगाई गई एवं प्रो कुलभूषण कुमार के निर्देशन में बनाई गई दीवार पत्रिका का उद्घाटन कुलाधिपति , प्रति कुलाधिपति एवं निदेशक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रो धर्मेंद्र सिंह, डॉ रेणु शर्मा, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ गुरविंदर कौर, डॉ राजदीप कौर, डॉ शुभदीप कौर, डॉ हवलदार भारती, नवनिंदर कौर, गुरजीत सिंह, मनवीर सिंह, एनसीसी डीबीयू के कैडेट्स सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।