कोल डैम में जल्द शुरू होगी वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, हिमाचल सरकार ने टेंडर के लिए दी मंजूरी


बिलासपुर 18 सितंबर 2024-कोल डैम में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। हिमाचल सरकार ने टेंडर प्रक्रिया के लिए मंजूरी दी हैं। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने दी।

उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पर्यटन विभाग के सचिव और निदेशक का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोल डैम में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का शुरू होना जिला बिलासपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र के दौरान
विधानसभा के पटल से यह घोषणा की थी की जिला बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से ऐसा विकसित शहर बनाया जाएगा जहां लोग कई दिनों तक रहना पसंद करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के शुरू होने से बिलासपुर जल्द ही पर्यटन की दृष्टि से देश के मानचित्र पर उभरेगा।
उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया की कोल डैम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ज़िला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कोल डैम से लेकर ततापानी तक अन्य पर्यटन की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है। कोल डैम में भी क्रूज शिकरे वॉटर बोट्स चलाए जाएंगे। कोल डैम से तत्तापानी तक क्रूज चलने से शिमला जाने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित किया जाएगा। चंडीगढ़ से कुल्लू मनाली जाने वाले पर्यटक कोल डैम से क्रूज लेकर शिमला की ओर जा सकते हैं जबकि शिमला से आने वाले पर्यटक क्रूज़ के माध्यम से कुल्लू मनाली की ओर जा सकेंगे।
जिला बिलासपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। जिला में वॉटर सपोर्ट एक्टिविटी के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय में स्थापित किया जा रहा है।

जिला बिलासपुर में पर्यटन की गतिविधियां बढ़ने से जिला के युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा इसके अतिरिक्त यहां के दुकानदारों की आमदनी बढ़ेगी और महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की स्थानीय उत्पादों को भी बहुत बड़ा बाजार उपलब्ध होगा। क्षेत्र में बड़े स्तर पर पर्यटन गतिविधियां बढ़ने से बड़े-बड़े होटल और रेस्टोरेंट विकसित होंगे जिससे जिला बिलासपुर सहित अन्य जिला के युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध होगा।