नेला में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर
मंडी, 18 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से गांव नेला के आंगनवाड़ी केन्द्र में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सौली खड्ड मंडी शाखा की बैंक प्रबंधक धनेश्वरू देवी, सहायक प्रबंधक अनिल घरवाल ने बैंक की विभिन्न ऋण, बचत, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को बैंक की महिला सशक्तिकरण तथा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की सपनों का संचय स्कीम के बारे में बताया। साक्षरता शिविर में लोगों को कृषि कार्याें के लिए किसान क्रेडिट कार्ड तथा इस कार्ड से पशुपालन गतिविधियों के लिए दिए जाने वाले ऋण बारे तथा इस ऋण पर सरकार की ओर से दिए जाने वाली ब्याज अनुदान की भी जानकारी दी गई। बैंक प्रबंधकों द्वारा लोगों को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की आधिकारिक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन हिमपैसा तथा बैंकिंग फ्रॉड कॉल के बारे में भी बताया गया। शिविर में 60 लोगों ने भाग लिया।
========================================
19 को बीर, लाग, कथवारी, बरयारा, धार, कठ्याना, सदोह, नल्होग में बिजली बंद
मंडी, 18 अक्तूबर। सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल साईगलू ई0 हुकम चंद ने बताया कि 19 अक्तूबर को बीर फीडर में पुरानी बिजली की तारों को बदलने और नये बिजली के पोल लगाने का कार्य किया जाएगा। जिस कारण 19 अक्तूबर को विद्युत उप-मण्डल साईगलू के अन्तर्गत अनुभाग बीर के गाँव बीर, लाग, कथवारी, बरयारा, धार, कठ्याना, सदोह, नल्होग, डोलरा-बल्ह, जमाणा, कलोथर, खडकल्याणा, खपरेहडा, भलेड, तरनोह, घेरु, नेरन, थाम्बा, रोपड़ी तथा आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपुर्ती सुबह 10ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक बाधित रहेगी। मौसम खराब होने के स्थिती में तारों को बदलने और नये बिजली के पोल लगाने का कार्य अगले दिन किया जाएगा।