तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर दिया जोर

बिलासपुर 26 दिसंबर- नगर नियोजक, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटवाड़ में आयोजित क्लस्टर स्तरीय वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा में गुणवत्ता और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा और समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का है, और हमें अपने बच्चों को मल्टीनेशनल कंपनियों और वैश्विक मंचों पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल एकेडमिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास, खेलकूद, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड और कलात्मक गतिविधियों में भागीदारी को भी शामिल करना चाहिए। इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा और वे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करना और विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों जिसमें खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विज्ञान, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रभावी माध्यम हैं।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गिद्दा, नाटक, एकल नृत्य, भांगड़ा और समूह गान जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दलीप सिंह ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों और उपस्थित समुदाय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों की सराहना की।

इस अवसर पर मंत्री राजेश धर्मानी ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा निदेशक जोगिंदर सिंह राव, हम्बोट पंचायत के प्रधान नंदलाल शर्मा, बीडीसी सदस्य सुरेंद्र ठाकुर,पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

=================================================

नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को किया जागरूकअनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए चलाई जा रही योजनाओं की दी जानकारी

बिलासपुर, 26 दिसम्बर:सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा फोक मीडिया के माध्यम से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत वीरवार को नटराज सांस्कृतिक कला मंच, घुमारवीं के लोक कलाकारों ने ग्राम पंचायत घुमारवीं और बकरोआ में आयोजित कार्यक्रमों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय, दिव्यांगजन, वृद्धजन और महिलाओं के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।

कलाकारों ने सुख आश्रय योजना, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, आपदा राहत मुआवजा वृद्धि, और इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना जैसी कल्याणकारी योजनाओं को गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से सरल और प्रभावी तरीके से समझाया। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के जीवन स्तर को सुधारना और जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाना है।
घुमारवीं पंचायत में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान अनिता देवी ने की।

======================================

सोलन-दिनांक 26.12.2024

पर्यावरण को प्रदूषित करने वालों पर की जा रही कड़ी कार्यवाही - अजय यादव

अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने आज दून विधानसभा क्षेत्र के संडोली के समीप हाउसिंग बोर्ड के नाले में सीवरेज की डपिंग करते हुए एक ट्रैक्टर का मौके पर 20 हजार रुपए का चलान किया।
अजय यादव ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित व स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन पर्यावरण के संरक्षण के प्रति गम्भीर है और सभी स्तरों पर प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध नियमित कार्यवाही की जा रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सीवरेज की डपिंग करने वाले ट्रैक्टर को पुलिस विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर नगर परिषद बद्दी के कार्यकारी अधिकारी आर.एस. वर्मा, प्रदूषण बोर्ड बद्दी के पर्यावरण अभियंता अभिषेक गुप्ता सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
=======================================

सोलन दिनांक 26.12.2024

70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन ‘आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड’ बनाना करें सुनिश्चित


स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों के ‘आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड’ बनाए जा रहे है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार ने दी।
डॉ. अमित रंजन ने कहा कि आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड बनने के उपरांत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन देश के किसी भी आयुष्मान भारत से सम्बद्ध अस्पताल में 05 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार करवा पाएंगे।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड के स्वयं पंजीकरण के लिए आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर या वेबसाइट www.beneficiary.nha.gov.in पर जाकर लाभार्थी अपना कार्ड बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्ड बनाने के लिए एक वीडियो भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड जिसमें लाभार्थी की उम्र अंकित हो तथा आधार से लिंक मोबाइल नम्बर अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना, एक्स-सर्विसमैन कंट्रीबयूटरी हेल्थ स्कीम, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल या कोई भी कैशलेस प्रतिपूर्ति आधारित स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े वृद्धजनों को अपना ब्यौरा प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि उक्त योजना से जुड़े वृद्धजनों के अतिरिक्त अन्य के लिए कार्ड बनाने के लिए कोई आय सीमा नहीं है।