BILASPUR, 26.12.24-प्रदेश सरकार में नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने वीरवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, घुमारवीं में आयोजित क्लस्टर लेवल वार्षिक पारितोषिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस कार्यक्रम में आठ विद्यालयों के 1,375 छात्र-छात्राओं, विद्यालय प्रबंधन समितियों, अध्यापकों और अभिभावकों ने भाग लिया। इनमें राजकीय छात्र विद्यालय घुमारवीं, राजकीय उच्च विद्यालय टकरेटा, राजकीय उच्च विद्यालय चुवाड़ी, राजकीय उच्च विद्यालय बाड़ी मझेडवां, माध्यमिक विद्यालय बरोटा, माध्यमिक विद्यालय कलरी, और पीएम श्री राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला शामिल थे।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने गिद्दा, नाटक, एकल नृत्य, भांगड़ा और समूह गान जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम के दौरान खेलकूद, सांस्कृतिक, विज्ञान, युवा संसद, योग, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, इको क्लब, रेड रिबन क्लब, मैथ और साइंस क्लब, तथा एनर्जी क्लब में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मंत्री राजेश धर्मानी ने विद्यालय मंच के सुधार के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी कहा कि इस विद्यालय से आईएएस या आईपीएस बनने वाली छात्रा को उनकी ओर से 10 लाख रुपये का विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
अपने संबोधन में मंत्री ने शिक्षा को बच्चों के विकास और जिम्मेदार नागरिक बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा क्षेत्र पर अधिकतम खर्च कर रही है, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर अवसर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में प्रदेश की शिक्षा रैंकिंग 21वें स्थान पर है, जिसे सुधारने के लिए सरकार शीघ्र बड़े कदम उठाएगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में तलाकशुदा और विधवा महिलाओं के बच्चों के लिए इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 27 वर्ष तक की आयु के बच्चों का पूरा खर्चा सरकार वहन करेगी। इसके अतिरिक्त, अनाथ बच्चों के लिए प्रदेश सरकार ने सुखाश्रय योजना चलाई है, जिसके अंतर्गत 27 वर्ष की आयु तक के बच्चों का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी।
मंत्री ने अध्यापकों से आह्वान किया कि राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न छात्रवृत्तियों का लाभ पात्र बच्चों तक पहुँचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहना चाहिए।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक जोगिंदर सिंह राव, नगर परिषद की अध्यक्ष रीता सहगल, उपाध्यक्ष श्याम शर्मा, पार्षद राकेश कुमार, डकड़ी पंचायत के प्रधान मस्तराम, और उपप्रधान पवन चंदेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।