मंडी, 21 जनवरी। राज्य सरकार मत्स्य पालन के तहत विभिन्न योजनाएं आरंभ कर बेरोजगार युवाओं को घर द्वार पर स्वरोजगार के बेहतर विकल्प उपलब्ध करवा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री कार्प मत्स्य तालाब निर्माण योजना प्रमुख है। यह जानकारी सहायक निदेशक मत्स्य पालन, मंडी मंडल नीतू सिंह ने देते हुए बताया कि जिला में सामान्य जल क्षेत्र से संबंधित व्यक्ति कार्प मछली पालन को अपना कर अपनी आजीविका अर्जित कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्प मत्स्य तालाब निर्माण योजना के तहत वर्तमान में सभी वर्गों के लाभार्थियों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। योजना के तहत न्यूनतम 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल तथा अधिकतम एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में डेढ मीटर गहराई वाले कच्चे तालाब बनाए जाते हैं, जिसका प्रति हेक्टेयर लागत व्यय 8 लाख 40 हजार रुपये निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पहले वर्ष मछली पालन के लिए मछली बीज, मत्स्य आहार इत्यादि पर भी अनुदान दिया जा रहा है, जिस पर 4 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर के अनुमानित लागत व्यय पर 80 प्रतिशत की दर से अनुदान उपलब्ध है। निजी भूमि के साथ-साथ पट्टे पर ली गई भूमि पर तालाब बनाकर भी अनुदान प्राप्त किया जा सकता है ।
सहायक निदेशक मत्स्य पालन, नीतू सिंह ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक व्यक्ति उनके मंडी में भ्यूली स्थित कार्यालय में एक सप्ताह के अंदर अपना आवेदन कर सकता है। पहले आवेदन जमा करने वाले इच्छुक लाभार्थियों को वरीयता प्रदान की जायेगी।
अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01905-235141, 01905-796866 पर संपर्क किया जा सकता है।