चण्डीगढ़ , 05.02.25-: बसंत पंचमी के मौके पर मां सरस्वती पूजा सेक्टर-35 के बंग भवन में रखी गई। पुरोहित सुनील चैटर्जी ने मां सरस्वती का आह्वाहन करते हुए उनकी मूर्ति स्थापना की। मंत्रों से मां का पूजन करते हुए उन्हें भोग लगाया और पुष्पांजलि दी। उसके बाद हवन-यज्ञ के बार पूजा समपन्न हुई। इस मौके पर हाथेखोड़ी की रस्म भी अदा हुई। पुराेहित सुनील ने बताया, सरस्वती पूजन दिवस ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की आराधना का उत्सव है। जिसे खासतौर पर बसंत पंचमी या पंचमी के दिन मनाया जाता है। यह दिन हिंदू पंचांग के मुताबिक माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आता है। इस दिन मां को पीली चीजों का महत्व है। जैसे पीले वस्त्र, मिठाई, फूल आदि।