चण्डीगढ़, 05.02.25- : श्री दुर्गा मन्दिर, सेक्टर 41-ए में विद्वानों द्वारा शास्त्रों के अनुसार विधिवत मंन्त्रोचारण करके नरसिंह भगवान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर मंदिर सभा के अध्यक्ष एचएल छाबड़ा, अनीता, अनु हाण्डा, महासचिव महिला संकीर्तन मण्डल, सचिव मनोहर लाल, उप-प्रधान डीआर चौधरी, अल्का अरोड़ा, शीतल राय व समस्त कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। विश्व हिन्दू परिषद,चण्डीगढ़ के अध्यक्ष अरविंद मौदगिल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त की व ध्वजारोहण किया। एचएल छाबड़ा ने बताया कि 11 वर्ष उपराँत भगवान जी के आदेशानुसार यह मूर्ति स्थापना का कार्य सम्भव हो पाया।