चण्डीगढ़, 12.02.25- : श्री दुर्गा मंदिर, सेक्टर 41-ए में दुर्गा मंदिर का 31वां मूर्ति स्थापना दिवस एवं वार्षिक समारोह मंदिर की समस्त कार्यकारिणी एवं महिला मंडल द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मूर्ति के स्थापना दिवस के अवसर पर श्री अखंड रामायण जी का पाठ, सत्संग एवं भंडारे का भी प्रबंध किया गया था। आज अखंड रामायण जी के पाठ का भोग पड़ा। सत्संग एवं प्रवचन आशा पुरनी मैया जी द्वारा किया गया तथा भक्तों ने भी सत्संग का पूरा आनंद उठाया। दुर्गा मंदिर कमेटी के प्रधान एचएल छाबड़ा, महासचिव मनोहर लाल धीमान, उप प्रधान देशराज चौधरी, वित्त सचिव मास्टर किशोरी लाल शर्मा तथा दुर्गा मंदिर कमेटी की महिला मंडल की प्रधान अनीता, महासचिव अनु हांडा, हेड कैशियर मीनाक्षी वर्मा, कैशियर रतना, उप प्रधान संध्या, सचिव संतोष भोला एवं संगठन सचिव मीरा आदि भी भक्तों के साथ इस कार्यक्रम पर मौजूद रहे।