CHANDIGARH, 06.02.25-आज दिन दिनांक 06-02-2025 को चंडीगढ़ की नवनिर्वाचित मेयर हरप्रीत कौर बबला जी के द्वारा चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडर 2025 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से संगठन के प्रधान हरेंद्र सिंह स्लैच, उप-प्रधान दीपक शर्मा, सह-सचिव अनिल धीमान, सचिव मोहित महाजन एवं गुरप्रीत सिंह, कार्यकारणी सदस्य अशोक तिवारी एवं कर्ण वासुदेव उपस्थित रहे।
संगठन के उप प्रधान दीपक शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन इंडस्ट्रियल एरिया के साथ-साथ समाज के काम भी लगातार करती आ रही है। और हर साल की तरह इस साल भी वार्षिक कैलेंडर का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि इस बार का टेबल कैलेंडर इसलिए ख़ास है क्योंकि कैलेंडर में विशेष रूप से चंडीगढ़ के टूरिस्ट स्पॉट के दृश्य को शामिल किया गया।