हमीरपुर 12 फरवरी। सुरक्षित इंटरनेट दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को यहां डीआरडीए के हॉल में एक कार्यशाला आयोजित की गई। एसडीएम संजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में अधिकारियों और कर्मचारियों को इंटरनेट के सुरक्षित एवं जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर एसडीएम ने बताया कि हर वर्ष फरवरी के दूसरे मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य इंटरनेट के सुरक्षित एवं जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग को बढ़ावा देने और विशेषकर बच्चों तथा वरिष्ठ नागरिकों को इसके प्रति जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में साईबर अपराध एक बहुत बड़ी चुनौती बन चुके हैं। इनसे बचने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरुक रहना चाहिए। साईबर अपराध से निपटने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। साईबर अपराधों के शिकार लोगों को तुरंत टॉल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत करनी चाहिए। इसके अलावा वेबपोर्टल साईबरक्राइम.जीओवी.इन या संचारसाथी.जीओवी.इन पर भी शिकायत की जा सकती है।
इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग गुप्ता ने सुरक्षित इंटरनेट दिवस के महत्व और साईबर अपराधों से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में उपायुक्त कार्यालय की विभिन्न शाखाओं और अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।