नहान/सोलन,22.02.25- जिला सिरमौर भारतीय जनता पार्टी की कार्यशाला जो कि भाजपा कार्यालय नाहन में सम्पन्न हुई, इसमें मुख्य अतिथि के नाते बोलते हुए डाॅ. राजीव बिन्दल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सवा दो वर्ष प्रदेश की जनता के लिए दुशवारियांे से भरे रहे। अराजकता का यह कार्यकाल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा, अन्याय व शोषण के रूप में व्यतीत हुआ। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि वह बेरोजगार युवा जिसने 2022 के चुनावों में सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाई और कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, वह सवा दो वर्षों से दर-दर की ठोकरे खा रहा है। एक लाख सरकारी नौकरी व 5 लाख रोजगार पहली कैबिनेट में देने की गारंटी करके सत्ता में आए कांग्रेसियों ने एक भी नौकरी सवा दो वर्षों में नहीं दी और नौकरी देने वाला संस्थान ही बंद कर दिया। डाॅ. बिन्दल ने कहा कि कांग्रेस की वर्तमान सुखविन्द्र सिंह सरकार ने झूठ बोलने के सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए। कांग्रेस के नेताओं के बयान कलमबद्ध है व रिकाॅर्डिंग में मौजूद है कि कांग्रेस पार्टी सरकारी नौकरी देगी, पहली कैबिनेट में देगी और पक्की नौकरी देगी, कच्ची नहीं, आउटसोर्स नहीं, परन्तु धोखा देकर कुर्सी पर बैठे कांग्रेसी बेरोजगार युवाओं के दुश्मन बन गए है। न जाने कौन सी दुश्मनी निकाल रहे हैं कि सुखविन्द्र सिंह सुक्खू व मुकेश अग्निहोत्री की सरकार ने नौकरी देने वाला संस्थान बंद कर दिया। बच्चे प्रदेशभर की लाईब्रेरियों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते-करते थक गए, खर्चा अपार हो गया परन्तु टैस्ट देेने की बारी ही नहीं आ रही, नौकरी तो दूर की बात है। डाॅ. बिन्दल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के मंत्रियों की भाषा बदल गई है। चुनाव के समय वोट लेने के लिए दी गई गारंटियां हवा-हवाई हो गई है और अब सिर्फ और सिर्फ व्यवस्था परिवर्तन का पाठ पढ़ाया जा रहा है। बेरोजगार युवक के नाम पर कोरा भाषण व्यवस्था परिवर्तन का, आत्मनिर्भरता का, कर्जे का, खाजाना खाली होने का परन्तु सत्ता में बैठे लोगों के लिए कोई भी नियम नहीं, हर प्रकार की सरकारी सुविधा उपलब्ध है परन्तु बेरोजगार युवा के नाम पर खजाना खाली है, कर्जे का बोझ है। उन्होनें कहा कि बेरोजगार युवा की नौकरी के नाम पर 1 लाख 50 हजार स्वीकृत पदों को समाप्त किया जा चुका है। ‘‘ न होगा बांस न बजेगी बांसुरी’’ न होगा सृजित पद और न भरना पड़ेगा। बेरोजगार युवा तो अब हार-थक चुका है। इस कार्यशाला में सांसद सुरेश कश्यप, विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखराम चैधरी, विधायक रीना कश्यप, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, प्रदेश सचिव मुनीष चैहान, जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत अधिकारियों ने भाग लिया।