चंडीगढ़। 22.02.25-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आईसीसी के सदस्य मनीष बंसल ने सेक्टर 15 के वृद्ध आश्रम में पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों से मुलाकात की और उनका हाल जाना मनीष बंसल ने बुजुर्गों के साथ बातचीत करते हुए उनसे स्वास्थ्य और दिनचर्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। मनीष बंसल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह कभी भी अपने आप को असहायता न समझे जिस वक्त भी जरूरत होगी वह उनके सहयोग के लिए उपलब्ध होंगे ।मनीष बंसल ने वृद्ध आश्रम के संचालकों को भी संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान चंडीगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा दीपा दुबे ने भी बुजुर्ग महिलाओं से बातचीत कर उनका हाल जाना और उनके साथ चंडीगढ़ युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव माधवी दुबे भी अपने टीम के साथ मौजूद रही।