चण्डीगढ़, 15.04.25- : सेवा भारती, चण्डीगढ़ द्वारा सेवा धाम, सेक्टर 29 में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में पीजीआई की टीम के साथ मिलकर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 110 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर प्रेम जी गोयल, त्रिलोकी नाथ गोयल, विश्वदीप, दीपक बत्रा, नरेश, विभाग प्रचारक, सुमित, महानगर प्रचारक, गोपाल, सत्यपाल जैन, सजन टंडन, जितेंद्र मल्होत्रा, मेयर हरिंदर कौर बबला, बाल्मीकि समाज प्रमुख ओपी द्रविड़, अवि भसीन, प्रधान, लघु उद्योग भारती, राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ उप प्रधान, दीपक बत्रा, सरदार चरणजीत सिंह, नरेश, प्रधान फर्नीचर एसोसिएशन व सदस्य योगराज बंसल, राजिंदर सिंह सिद्धू, सुखजिंदर सिंह बहल, प्रधान, गुरुद्वारा सेक्टर 8, नरेश गुप्ता, उपप्रधान, सेवा भारती पंजाब, राजिंदर जैन, प्रधान सेवा भारती, चंडीगढ़, राज कुमार शर्मा, राकेश सेठी, राज अग्रवाल, एसी भारद्वाज, सुनीता भट्ट, नीना शर्मा, एनके शर्मा, अनीता भरद्वाज, विनय जोशी, मधु बत्रा, प्रदीप गोयल, देवेंद्र सिंह सतिंदर सिंह एडवोकेट आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए।