चण्डीगढ़, 16.04.25- : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के प्रतिनिधिमंडल ने संगठन के अध्यक्ष संजीव चड्ढा, चेयरमैन चरणजीव सिंह तथा अन्य प्रमुख सदस्यों, पूर्व मेयर एवं नगर निगम समन्वय समिति के चेयरमैन रविकांत शर्मा, सलाहकार वरिंदर गुप्ता, वित्त सचिव राधे लाल बजाज एवं कार्यकारिणी सदस्य सुशील बंसल के नेतृत्व में नगर निगम के नव नियुक्त संयुक्त आयुक्त सुमीत सिहाग, जिनके पास प्रवर्तन शाखा एवं वेंडर सैल का कार्यभार है, से भेंट करके अपनी समस्याओं व मांगों को उनके समक्ष रखा। प्रतिनिधिमंडल ने दुकानों के आगे की बरामदों में सामान लोडिंग-अनलोडिंग तथा खंभों के अंदरूनी भाग में डिस्प्ले हेतु करदाता व्यापारियों के प्रति उदार नीति अपनाने की मांग की तथा बाज़ारों की पार्किंग में अवैध रूप से बैठे रेहड़ी-फड़ी वालों को हटाने की आवश्यकता पर बल दिया।
सीबीएम के उपाध्यक्ष व अधिकृत प्रवक्ता दिवाकर सहूंजा ने बताया कि संयुक्त आयुक्त सिहाग ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि आगामी बैठक में लम्बित मुद्दों पर विचार किया जाएगा तथा व्यापारियों एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए समाधान हेतु प्रयास किए जाएंगे।