*सरकार को गेंहू खरीद पर 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस किसान को देना चाहिए- बजरंग गर्ग

*सरकार द्वारा गेंहू की ढीली खरीद, उठान ना करने से किसान व आढ़ती बेहद दुखी है। गेंहू की समय पर खरीद व उठान ना होने से गेंहू खुले में मण्डी व सड़कों पर पड़ी है- बजरंग गर्ग

*सरकार को अपने व्यादे के अनुसार गेंहू की खरीद, उठान व भुगतान 48 घंटे में करना चाहिए- बजरंग गर्ग

*सरकार को गेंहू खरीद के लिए नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से बढानी चाहिए- बजरंग गर्ग

*गेंहू व सरसों खरीद के लिए सरकार को पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए- बजरंग गर्ग

*गेंहू उठान में देरी होने के कारण गेंहू में घटती आने पर घटती के पैसें खरीद ऐजेंसियों के अधिकारी व उठान ठेकेदार से सरकार को रिकवरी करनी चाहिए- बजरंग गर्ग

*सरकार को गेंहू खरीद व उठान में जो सरकारी अधिकारी लाहपरवाही करते उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए- बजरंग गर्ग

हिसार, 17.04.25-- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने हिसार अनाज मंडी में अपने दौरे के दौरान गेंहू खरीद का जायजा किया। श्री गर्ग ने गेंहू खरीद का जायजा लेने के उपरांत कहा कि सरकार द्वारा गेंहू की ढीली खरीद,गेंहू उठान ना करने से किसान व आढ़ती बेहद दुखी है। गेंहू की समय पर खरीद व उठान ना होने से गेंहू खुले में मण्डी व सड़कों पर पड़ी है जबकि बेमौसमी बारिश होने के कारण भारी मात्रा में गेंहू खराब हो चुकी है। सरकार को अपने व्यादे के अनुसार गेंहू की खरीद, उठान व भुगतान 48 घंटे में करना चाहिए और सरकार को गेंहू खरीद पर 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस किसान को देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को गेंहू खरीद, उठान व भुगतान 48 घंटे में करने के दावे पुरी तरह फेल सिद्ध हुए है। बेमौसमी बारिश व मौसम में नमी होने के कारण सुखी गेंहू में भी थोड़ी बहुत नमी आ जाती है। सरकार को गेंहू खरीद के लिए नमी की मात्रा 12 प्रतिशत से बढानी चाहिए ताकि किसान को अपनी गेंहू बेचने के लिए बार-बार मण्डियों में धक्के ना खाने पड़े। बजरंग गर्ग ने कहा कि गेंहू व सरसों खरीद के लिए सरकार को पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। सरकारी ऐजेंसियों द्वारा गेंहू खरीद करने के बाद गेंहू सरकार की हो जाती हे। ऐसे में गेंहू उठान में देरी होने के कारण गेंहू में घटती आने पर घटती के पैसें सरकारी खरीद ऐजेंसियों के अधिकारी व उठान के ठेकेदार से सरकार को रिकवरी करनी चाहिए जबकि सरकारी अधिकारी व ठेकेदारों की लाहपरवाही के कारण गेंहू खरीद व उठान में देरी होती है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को गेंहू खरीद व उठान में जो सरकारी अधिकारी लाहपरवाही करे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर अनाज मण्डी के प्रधान राम अवतार गोयल, पूर्व प्रधान संजय गोयल, जिला प्रधान पवन गर्ग, उप प्रधान नरेश राजलीवाला, सचिन जगदीश गोदारा, खल चुरी एसोसिएशन के प्रधान त्रिलोक कंसल, संजय नागपाल, शैंकी तायल, कन्हैया कुमार रोशन लाल, सत्य प्रकाश आर्य आदि व्यापारी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।