पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया
धर्मशाला, 25 अप्रैल। उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल, 2025 को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े है। इस अवसर पर एसीटूडीसी सुभाष गौतम, एसडीएम मोहित रत्न सहित उपायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

===============================

राशन कार्ड उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी प्रक्रिया होगी शीघ्र होगी पूर्ण: डीसी
ई-केवाईसी से वंचित उपभोक्ता डिपो संचालकों, लोक मित्र केंद्रों में करें संपर्क धर्मशाला, 25 अप्रैल।’ उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में राशन कार्ड उपभोक्ताओं की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है ताकि कोई भी पात्र उपभोक्ता सस्ते राशन की सुविधा से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 97 प्रतिशत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी पूर्ण हो चुकी है। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि डिपो संचालकों के सहयोग से जल्द से जल्द इन उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी नहीं होने के कारण कुछ उपभोक्ताओं के राशन कार्ड भी ब्लाक हुए हैं वे भी शीघ्र डिपो संचालकों या लोकमित्र केंद्रों में जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं इसके साथ ही मोबाइल ऐप भी यह सुविधा उपलब्ध है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन की दुकानों में खाद्यान्नो की गुणवता पर भी कडी निगरानी रखने तथा नियमित निरीक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि समय पर सस्ते राशन की दुकानों पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
उपायुक्त ने कहा कि पोलिथीन के प्रयोग को लेकर भी नियमित तौर पर दुकानों की चेकिंग की जाए ताकि किसी भी स्तर पर पोलिथीन का उपयोग नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि खाद्यान्न वस्तुओं की दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करना जरूरी है इस के लिए भी खाद्य आपूर्ति विभाग नियमित तौर पर रेट लिस्ट चेक करने के लिए कारगर कदम उठाएं।