शाहपुर, 25 अप्रैल-विकास खंड रैत में आयोजित कार्यक्रम में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के प्रधानों एवं उप-प्रधानों ने विधायक एवं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने टेंडर प्रक्रिया में आ रही समस्याओं को उठाया। श्री पठानिया ने बताया कि यह मुद्दा उन्होंने मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा, जिस पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए टेंडर प्रक्रिया को पूर्व की भांति ब्लॉक स्तर पर संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने उन्हें आश्वस्त किया है कि संबंधित विभाग को जल्द अधिसूचना जारी करने के निर्देश दिए हैं, जिससे पंचायतों को निर्माण कार्यों में देरी न हो।
इस निर्णय के लिए पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक पठानिया की सराहना की और उनके जनहितकारी प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम की घटना में मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन भी रखा गया।