चण्डीगढ़ : इंटरनेशनल ब्रहम ऋषि मिशन के संस्थापक गुरुदेव ब्रह्मर्षि विश्वात्मा बावरा जी महाराज के आशीर्वाद से ब्रह्मर्षि योगा ट्रेनिंग कॉलेज, सेक्टर,19ए में गोस्वामी तुलसीदास जी के जयंती समारोह पर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
यह प्रतियोगिता मिशन की महामंत्री स्वामी मनीषा जी की उपस्थिति में हुई जिसमें 200 के करीब चण्डीगढ़, पंचकूला और मोहाली के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। जूनियर स्टूडेंट्स ने गरुड़ासन, मयूरासन, मत्स्यासन, सर्वांगासन, वीरभद्रासन सहित कई आसन किए। सीनियर स्टूडेंट्स ने सूर्य नमस्कार आसन , पूर्ण चक्रासन, मयूरासन ,पूर्ण मत्स्येंद्रासन सहित कई एडवांस आसन कर बढ़िया प्रदर्शन किया। कोच रोहित धावरी ने बताया कि योगधारा एकेडमी के स्टूडेंट्स ने मंच पर कैलाश आसन, अधोमुखी, चक्र बंध आसन किए। इस अवसर पर स्वामी मनीषा जी ने सभी स्टूडेंट्स को आशीर्वाद देते हुए योग का महत्व बताया तथा विजेताओं को मेडल्स देकर सम्मानित किया।