चण्डीगढ़, 22.06.24- : अपने 24 वर्षों के योग अनुभव के आधार पर 13 बटालियन, सीआरपीएफ, सेक्टर 43 कैंप की कमांडेंट सुश्री कमल सिसोदिया ने सीआरपीएफ जवानों को हर हाल में योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। कैंप परिसर में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कमल सिसोदिया एवं योग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में बटालियन के अधिकारियों एवं अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों को योगा करवाया गया। इस अवसर पर कमांडेंट कमल सिसोदिया द्वारा कठिन से कठिन योगा व मेडिटेशन का अभ्यास भी करवाया गया। डॉ प्रदीप अग्निहोत्री ने भी इस अवसर पर जवानों को शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए योग के महत्व को बताते हुए योग से होने वाले सभी लाभों से अवगत कराया।