चण्डीगढ,22.06.24- : रामलीला मैदान, सेक्टर 27 में परम योग परिवार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास किया और पूरे वर्ष भर योग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने कठिन आसनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में महिला व बाल विकास मंत्रालय का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम भव्य बनाने मे संचिता, नितेश, दिवांशी, शुभी, नरेन्द्र, अरुण, हरविंदर,अश्वनी, असीम आदि का बहुत सहयोग रहा। कार्यक्रम में कुल 270 योगाभ्यासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी को योग मैट, टी शर्ट, जलपान, कांच की बोतल व बैग वितरित किए गए।