SHIMLA,25.09.23-राष्टीय सहकारी विकास निगम, क्षेत्रीय कार्यालय शिमला में दिनांक 19 से 25 सितम्बर 2023 तक हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया l तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | जिसमे कार्यालय से अधिकारीयों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया | श्री शेर सिंह चौहान (भूत-पूर्व चेयरमैन, हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की | जिनका स्वागत क्षेत्रीय निदेशक श्री राकेश वर्मा दवारा किया गया | तथा अंत में विजेताओं को मुख्य अतिथि दवारा पुरस्कृत किया गया |
क्षेत्रीय निदेशक महोदय ने हिंदी दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी गौरतलब है कि नराकास व राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय नई दिल्ली दवारा क्षेत्रीय निदेशालय को प्रदेश में हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कारों से भी नवाजा जाता रहा है | निदेशक महोदय ने मुख्य अतिथि सहित सभी का धन्यवाद करते हुए हिंदी सप्ताह का समापन किया |