पंचकूला, 25.04.24- : एक आदमी आज जो सफल है, उसकी सफलता के पीछे भी उसके संघर्ष की एक लंबी कहानी होती है कि फलां व्यक्ति आज जो उच्च मुकाम पर है, वह यहां तक कैसे पहुंचा, उसके इसके लिए क्या-क्या करना पड़ा, किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उसके संघर्ष की यह कहानी ही हमें अपनी जिंदगी को कैसे आगे सफल बनाया जाए, इसकी प्रेरणा देती है। किसी के जीवन के संघर्ष को अपने शब्दों में पिरोना और उसे उसे एक ऐसी कहानी में पेश करना कि उसे पढ़ने वाला हर व्यक्ति कहानी से प्रेरणा लेते हुए उसके जीवन के इस संघर्ष को एक चलचित्र के रुप में महसूस करे, आसान नहीं होता। मगर ट्राईसिटी प्राइड कॉफी टेबल बुक में शामिल एक-एक व्यक्ति की कहानी उनके संघर्ष को महसूस करने को मजबूर करती है। यह बात हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ट्राईसिटी प्राइड कॉफी टेबल बुक को लांच करते हुए कही। इस बुक का प्रकाशन ट्राईसिटी रिपोर्टर प्रकाशन की ओर से किया गया था। काफी टेबल बुक में शामिल सभी लोगों को बधाई देते हुए गुप्ता ने कहा कि इन सबकी कहानी अपने आप में प्ररेणादायक है और हम सबको इसे पढ़ते हुए अपने जीवन में इससे सीख लेनी चाहिए। इससे पहले चण्डीगढ़ प्रेस क्लब के प्रधान नलिन आचार्य ने अपने संबोधन में ट्राईसिटी प्राईड़ कॉफी टेबल बुक की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास होते रहने चाहिए ताकि आमजन को भी पता चलना चाहिए कि एक कामयाब व्यक्ति का जीवन कितना संघर्षमयी रहा है। उन्होंने इसके प्रकाशकों को बधाई देते हुए कहा कि इस कॉफी टेबल बुक में शामिल एक-एक व्यक्ति के प्रेरणायदायक जीवन को पढक़र यदि एक व्यक्ति भी उस पर अमल करते हुए खुद को सफल कर गया तो इसका उद्देश्य पूर्ण हो जाएगा। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने भी सभी को बधाई दी।
कॉफी टेबल बुक में जिन लोगों को शामिल किया गया है उनमें अमित जिंदल, राजीव जिंदल, रैफल अस्पताल, निशा कौल, डा. विनोद निवरॉन,,डा. आनंद जिंदल, दीपकृष्ण चौहान, संजीव तलवार, मुकुल बंसल, सतीश सूद,डा. विनोद कटारिया, विवेक सैनी, योगेश्वर शर्मा, पंकज कपूर, मनोभव गुप्ता, और अमन शर्मा आदि मुख्य हैं। कार्यक्रम में डा: प्रदीप अग्रवाल और अखिलेश शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए।