हमीरपुर, 29 सितंबर:सर्व कल्याणकारी संस्था द्वारा आज टौणी देवी के सिविल अस्पताल में आयोजित 44वें फ्री मेगा मेडिकल कैंप को लेकर इलाकावासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। 800 से अधिक लोगों ने इस कैंप में देश के नामी चिकित्सकों की निशुल्क सेवाओं का लाभ उठाया। संस्था के संस्थापक और पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने इस कैंप का शुभारंभ किया।

सुबह से ही इस कैंप का लाभ उठाने के लिए दूर-दूर से आए लोगों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं थी। सर्व कल्याणकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक राणा के नेतृत्व में संस्था की टीम लगातार रोगियों और डाक्टरों के बीच एक कड़ी का काम करती रही और चलने फिरने में असमर्थ रोगियों को व्हीलचेयर के माध्यम से डॉक्टरो तक पहुंचाया गया। इस कैंप में

देश के जाने-माने स्पाइन व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राज बहादुर , चंडीगढ़ के सेक्टर 32 से नामी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जीतराम, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ जीपी थामी और पीजीआई चंडीगढ़ से स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर मीनाक्षी रोहिल्ला ने रोगियों को अपना परामर्श प्रदान किया। संस्था की तरफ से निशुल्क दवाइयों की व्यवस्था भी की गई थी। इस मेगा फ्री मेडिकल कैंप में चार ओपीडी लगाई गई थीं और सुबह 8:00 बजे से ही कैंप में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक राणा इस कैंप में अपनी सेवाएं देने आए सभी चिकित्सकों का स्वागत किया और संस्था की गतिविधियों तथा भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जन कल्याण और पीड़ित मानवता की सेवा के साथ-साथ संस्था ने हेल्थ के एजेंडे को सर्वोपरि रखा है।

पूर्व विधायक और संस्था के संस्थापक राजेंद्र राणा ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा के लक्ष्य से संस्था कभी अपने कदम वापस नहीं खींचेगी और जन कल्याण का एजेंडा जारी रहेगा। उन्होंने कहा संस्था की नई टीम उत्साह और ऊर्जा से भरी है और पूरी तरह मानवता की सेवा को समर्पित है।

इस अवसर पर देश के जाने-माने स्पाइन व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राज बहादुर ने कहा कि अनियंत्रित जीवन शैली और अनहेल्दी खानपान की वजह से हमारा शरीर बीमारियों का घर बनता जा रहा है। शारीरिक श्रम न करने की वजह से लोग मोटापे का शिकार भी हो रहे हैं और कई बीमारियों से घिर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर रोग मुक्त रहना है तो स्वस्थ जीवन शैली अपनानी होगी। उन्होंने निरोग रहने के टिप्स भी अपने संबोधन में दिए।

इस फ्री मेगा मेडिकल कैंप की चारों ओपीडी में सुबह से ही लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थी । कैंप को कामयाब बनाने और दूर दराज से आए लोगों की सहायता के लिए संस्था के वालंटियर पूरी तरह मुस्तैद रहे।