क्रेडिट लिंकेज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एफएलसीआरपी सम्मानित
ग्रामीण महिलाओं को क्रेडिट लिंकेज के प्रति किया जाएगा जागरूक- रोहित राठौर
क्लस्टर स्तर पर शिविर लगाकर महिलाओं को बताई जाएंगी समूहों की सफलता की कहानियां
मंडी, 6 जनवरी। स्वयं सहायता समूहों को ऋण सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सबसे अधिक आवेदन प्रस्तुत करने वाले करने वाले 10 एफएलसीआरपी को और ऋण स्वीकृत करने वाले 3 बैंकों को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार मंडी में सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने सम्मानित किया। समूहों को ऋण मंजूरी के सबसे अधिक आवेदन चौतड़ा विकास खंड की एफएलसीआरपी (वित्तीय साक्षरता सामुदायिक संसाधन व्यक्ति) दीपा और सरिता द्वारा भेजे गए। दीपा ने 29 स्वयं सहायता समूहों के 52 लाख और सरिता ने 28 समूहों के 71 लाख आवेदन बैंकों को भेजे।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने के लिए स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को कम ब्याज दर पर ऋण सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 5 दिसम्बर से लेकर 19 दिसम्बर तक 15 दिन का लोन दिवस अभियान चलाया गया था। इस अवधि में जिला में 850 स्वयं सहायता समूहों को 17 करोड़ रुपये ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित गया था। इस दौरान लक्ष्य के मुकाबले 480 स्वयं सहायता समूहों को 11.93 करोड़ रुपये राशि के ऋण जारी करने के आवेदन एफएल-सीआरपी द्वारा विभिन्न बैंकों को प्रस्तुत किए गए। इस अवधि के दौरान बैंकों द्वारा 3.77 करोड़ की ऋण राशि समूहों को स्वीकृत कर दी है।
अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ऋण उपलब्ध करवाकर ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को बढ़ाया जाएगा। महिलाओं को क्रेडिट लिंकेज के प्रति जागरूक करने के लिए क्लस्टर स्तर पर पंचायतों में शिविर लगाए जाऐंगे। शिविरों में समूहों की सफलता की कहानियां बताई जाएंगी।
जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक ने बताया कि इस वित्त वर्ष में स्वयं सहायता समूहों को 61 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से अभी तक 29 करोड़ के ऋण मंजूर कर लिए गए हैं। बैंकों से तालमेल करके वित्त वर्ष के अंत तक यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक से नाबांग छेरिंग, विभिन्न बैंकों के डीसीओज सहित विभिन्न समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।
=========================================
आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए 23 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
साक्षात्कार 30 जनवरी को एसडीएम बल्ह के कार्यालय में
मण्डी 06 जनवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय मंडी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र टिक्कर कलां में रिक्त पद भरा जाना हैं। यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी वंदना शर्मा ने बताया कि रिक्त पद को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण सहित 23 जनवरी, 2025 सायं 5 बजे तक उनके कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। साक्षात्कार एसडीएम कार्यालय, बल्ह में 30 जनवरी, 2025 को निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि को कार्यालय में व्यक्तिगत रूप में सभी वांछित दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका को 5,500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतु आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 23 जनवरी, 2025 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, मंडी के दूरभाष नम्बर 225540 में सम्पर्क किया जा सकता है।
=======================================
ड्राइविंग टेस्ट 16 व 31 जनवरी को
मंडी, 06 जनवरी । वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन (एसडीएम) कार्यालय सदर मंडी के अंतर्गत 16 व 31 जनवरी को छोटा पड्डल मैदान में बैडमिंटन कोर्ट के सामने की सड़क पर ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। बिना फोटो, बिना फाईल तथा अधूरे फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए 9 जनवरी, 2025 को प्रातः 11.30 बजे से जबकि 31 जनवरी को होने वाले टेस्ट के लिए 24 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे से परिवहन डाट जीओवी डाट आईएन के माध्यम से स्लाट बुक किए जा सकते हैं ।
===================================
एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए क्रिकेट मैच आयोजित
मंडी, 6 जनवरी। एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय मण्डी द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन पड्डल स्टेडियम मण्डी में किया गया जिसमें 4 टीमों फाइनेंस इलेवन, लाॅयर इलेवन, डॉक्टर इलेवन और पुलिस इलेवन ने भाग लिया। जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय मण्डी दीप्ति वैद्य जी ने मैच का शुभारंभ किया और सभी गणमान्य लोगो व खिलाडियों का स्वागत किया। खिलाडियों को स्वास्थ्य विभाग की काउंसलर श्याम लता ने एड्स के लक्षण, आईसीटीसी केन्द्रों व सहायता नम्बर 1097 इत्यादि के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर सेवानिवृत सीजीएम पुरेन्द्र वैद्य, सदस्य खेल परिषद अनील सेन, बार परिषद के अध्यक्ष दिनेश सकलानी उपस्थित रहे ।