घुमारवीं, 26 मार्च – उप-मंडलाधिकारी गौरव चौधरी की अध्यक्षता में आगामी राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले के दौरान आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को लेकर खेल आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मेले के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बास्केटबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और चेस जैसे प्रमुख खेल शामिल होंगे। इन खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत 6 अप्रैल से होगी, जबकि फाइनल मुकाबले 7 अप्रैल को खेले जाएंगे।

बैठक के दौरान उप-मंडलाधिकारी गौरव चौधरी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं न केवल खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करेंगी, बल्कि इससे युवाओं में खेलों के प्रति रुचि भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं और सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों और टीमों को समय पर अपनी प्रविष्टियां सुनिश्चित करनी होंगी। इसके लिए सभी इच्छुक टीमें 1 अप्रैल से पहले अपनी एंट्री दर्ज करवा सकती हैं। टीमों की प्रविष्टि के लिए दो नामित स्थान तय किए गए हैं – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (गर्ल्स) घुमारवीं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बॉयज)। यहां के प्रधानाचार्यों के पास जाकर इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकती हैं।

उप-मंडलाधिकारी ने कहा कि समय पर प्रविष्टियां मिलने से खेलों का शेड्यूल सुव्यवस्थित रूप से तैयार किया जा सकेगा और आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जाएगा। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों से इस अवसर का लाभ उठाने और खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

राज्य स्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेला क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें न केवल स्थानीय बल्कि अन्य जिलों के खिलाड़ी भी भाग लेंगे। यह आयोजन खेल प्रतिभाओं को निखारने और उनके प्रदर्शन को एक मंच देने का कार्य करेगा।
यह प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के साथ-साथ उनमें अनुशासन, टीम वर्क और खेल भावना विकसित करने का भी अवसर देंगी। खेल प्रेमियों और प्रतिभागियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिसे वे पूरी तैयारी और जोश के साथ अपनाएं।