मंडी जिला में कामगारों के आश्रितों को प्रदान किया 4.30 करोड़ रुपये का वित्तीय अनुदान-नरदेव सिंह कंवर
मंडी, 28 मार्च। जिला मंडी में गत एक वर्ष के दौरान श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा 1520 कामगारों व श्रमिकों के आश्रितों को 4.30 करोड़ रुपये का वित्तीय अनुदान प्रदान किया गया, जबकि विवाह हेतु 2.57 करोड़ रुपये तथा अन्य योजनाओं के तहत लगभग 2.50 करोड़ रुपये वितरित किए गए। यह जानकारी कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने आज सदर उपमंडल की ग्राम पंचायत पंडोह के अंबेडकर भवन में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला मंडी के सदर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 7 हजार श्रमिक पंजीकृत है, जिन्हें कामगार बोर्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पंजीकृत कामगारों और उन पर आश्रित बच्चों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। राज्य सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने पर राज्य सरकार विशेष बल दे रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पंजीकृत कामगारों और उन पर आश्रित बच्चों के विवाह के लिए 51 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, लाभार्थियों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए भी 8400 रुपये से एक लाख 20 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रमिक कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवाने के लिए भवन एवं अन्य निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा उनके लिए पिछले 12 माह में काम किया होना अनिवार्य है।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर तथा जिला मंडी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने भी राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
जिला श्रम कल्याण अधिकारी मंडी अनिल ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
शिविर में पंडोह, स्योगी, जागर तथा धार पंचायतों के लगभग 200 कामगारों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जगदीश रेड्डी, मिंटू ठाकुर, योगेश पटियाल, अनूप चंद, ग्राम पंचायत पंडोह की प्रधान गीता देवी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
======================================
एसडीएम ने किया मंडी-पठानकोट निर्माणाधीन सड़क के कार्य का निरीक्षण
मंडी, 28 मार्च। उपमंडलाधिकारी, (ना)सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने आज राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन मंडी-पठानकोट सड़क का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर ओमकांत ठाकुर ने सड़क से क्षतिग्रस्त होने वाले मकानों के मूल्यांकन के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय उच्च मार्ग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राईट ऑफ वे के बाहर के मामलों में समयबद्ध तरीके से कार्यवाही करने को भी कहा ताकि प्रभावितों को नुकसान का उचित मुआवजा मिल सके।
उन्होंने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों को वैज्ञानिक तरीके से सड़क की कटिंग करने के भी निर्देश दिए।
एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रभावितों को नुकसान की भरपाई के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता हो, उन्हें बिना किसी रूकावट के उपलब्ध करवाएं।
=======================================
पूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं और आर्षितों के लिए आउटरीच कार्यक्रम होंगे आयोजित
धर्मशाला 28 मार्च: पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों और पूर्व सैनिकों की विधवाओं को कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाने तथा उनके समस्याओं के निपटारे के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा अप्रैल माह में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उपनिदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड सेवानिवृत्त कर्नल जी.एस गुलेरिया ने बताया कि इन कार्यक्रमों के लिए बोर्ड द्वारा कल्याण आयोजकों ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को सैनिक विश्राम गृह देहरा, 5 अप्रैल को रक्कड़, 10 अप्रैल को इंदौरा, 11 अप्रैल को सैनिक विश्राम गृह नूरपुर, 17 अप्रैल को जयसिंहपुर, 19 अप्रैल को सैनिक विश्राम गृह पालमपुर, 26 अप्रैल को नगरोटा सूरियां तथा 28 अप्रैल को फतेहपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों, वीर नारीयों, पूर्व सैनिकों की विधवाओं व आश्रितों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में कल्याण आयोजक संबंधित वर्गों की समस्याओं को सुनेंगे तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पूर्व सैनिक, उनके आश्रित, वीर नारियों और पूर्व सैनिकों की विधवाएं सभी दस्तावेजों सहित भाग ले सकते हैं।
=========================================
अग्निवीर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में समस्याओं के समाधान को हेल्पलाइन नंबर जारी
हेल्पलाइन नंबर 8894088311 पर किया जा सकता है संपर्क
चंबा, मार्च 28-ज़िला चंबा के युवाओं को अग्निवीर योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर द्वारा हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस जारी किया गया है।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 8894088311 पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र में पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की उत्पन्न हो रही समस्या का पूर्ण उल्लेख सहित आधार कार्ड, मैट्रिकुलेशन प्रमाण तथा तहसील बदलने की आवश्यकता में निवास प्रमाण पत्र एआरओपालमपुर एट द रेटऑफ़ जी मेल डॉट कॉम
भारतीय सेना में अग्नि वीर योजना के तहत पंजीकरण 10 अप्रैल 2025 तक किया जा सकेगा ।