प्रधानमंत्री नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत ज़िला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की अध्यक्षता
अल्पसंख्यक वर्गों से संबंधित लोगों के कल्याणार्थ अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
चंबा, मार्च 28-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ ज़िला में कार्यान्वित किए जा रहे प्रधानमंत्री नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत ज़िला स्तरीय समिति बैठक का आयोजन आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया ।
मुकेश रेपसवाल ने बैठक में अल्पसंख्यक वर्गों से संबंधित लोगों में शिक्षा तथा आर्थिक क्रियाकलापों एवं रोजगार के अवसरों को बढ़ाने, उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उपायुक्त ने ज़िला में सामाजिक सद्भाव को सुनिश्चित बनाने को लेकर सभी एसडीम (उप मंडल दंडाधिकारी नागरिक) को संबंधित पुलिस अधिकारियों के सहयोग से नियमित अंतराल के भीतर पीस कमेटी बैठक का आयोजन करने को कहा।
बैठक में विभिन्न विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने को लेकर चर्चा के पश्चात उन्होंने अपना विद्यालय योजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों की सेवाएं लेने को भी निर्देशित किया ।
उपायुक्त ने बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित लोगों को शहरी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण, कौशल विकास सहित विभिन्न विषयों पर भी विस्तृत समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए ।
उन्होंने समिति के गैर सरकारी सदस्यों से भी अल्पसंख्यक वर्गों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए सुझाव देने को भी कहा ।
बैठक में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास ने अवगत किया कि 530 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा 6 वर्ष तक के 2502 बच्चों सहित 14 से 18 वर्ष तक आयु वाली 911 किशोरियों को नियमित रूप से पोषाहार प्रदान किया जा रहा है।
इस दौरान अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, आरपीडब्ल्यूडी अधिनियम , नेशनल ट्रस्ट अधिनियम से संबंधित मामलों पर पर भी विस्तृत समीक्षा एवं राहत मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई ।
बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने किया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र चौधरी , महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. हरित पूरी- बाल विकास कमल शर्मा, उप ज़िला न्यायवादी अनिल शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम सुगल सिंह, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा विपिन शर्मा, गैर सरकारी सदस्यों सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।