उपायुक्त ने सीनियर सेंकेडरी स्कूल बगली को लिया गोद
सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर रहेगा विशेष फोक्स: बैरवा
धर्मशाला, 08 अप्रैल। कांगड़ा जिला के उपायुक्त हेम राज बैरवा जी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली को गोद लिया जो कि जिला कांगड़ा के सबसे पुराने विद्यालयों में से एक है। मंगलवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सीनियर सेेकेंडरी स्कूल बगली के परिसर में पहुंचकर स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी लेने के उपरांत कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करते हुए ‘अपना विद्यालयः स्कूल गोद लेने का कार्यक्रम’ नामक एक महत्वाकांक्षी पहल शुरू की गई है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार लाना और उन्हें संसाधनों से सशक्त बनाना है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिष्ठित नागरिकों जैसे सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आदि को शामिल किया जा रहा है। ये सभी अधिकारी कम से कम एक स्कूल को गोद लेंगे और उसकी समग्र प्रगति के लिए मार्गदर्शन करेंगे। वे छात्रों को सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे, करियर काउंसलिंग देंगे, तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग करेंगे। इस पहल का मूल उद्देश्य शिक्षा को सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ना और छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है।
उन्होंने नैतिक शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया तथा कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण की एकमात्र बुनियादी आवश्यकता शिक्षकों और विद्यार्थियों की ईमानदारी से पढ़ाने और सीखने की इच्छा और उत्सुकता है। उन्होंने आगे दोहराया कि वे नियमित रूप से स्कूल का दौरा करेंगे और स्कूल की बेहतरी के लिए शिक्षकों, एसएमसी सदस्यों और छात्रों के साथ लगातार बातचीत करेंगे।इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे स्कूल के विद्यार्थियों को हर प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने तथा शिक्षा, खेल आदि में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करेंगे। विद्यार्थियों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर नियंत्रण और रोकथाम के अलावा कैरियर काउंसलिंग, कानूनी और पोषण संबंधी जानकारी के लिए विशेष पहल की जाएगी।डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया का सीमित उपयोग होना चाहिए तथा वर्तमान युवाओं में सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से उत्पन्न जटिलताओं के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए।उपायुक्त के इस दौरे के दौरान उच्च शिक्षा उपनिदेशक विकास महाजन, नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया भी मौजूद रहे।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली की प्रिंसिपल प्रोमिला शर्मा ने कहा कि उनके और उनके स्टाफ के लिए यह सौभाग्य की बात है कि उनके स्कूल को डिप्टी कमिश्नर द्वारा गोद लिया गया है।स्कूल को इससे निश्चित रूप से लाभ होगा और वे छात्रों की बेहतरी के लिए और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे।
====================================
सुख सरकार की मुहिम लाई रंग, सभी सरकारी स्कूलों को लिया गोद
कैबिनेट रैंक मंत्री से लेकर डीसी, एसडीएम, जनप्रतिनिधि आए आगे
स्कूल गोद लेने का कार्यक्रम’ शैक्षणिक गुणवत्ता की बना मिसाल
धर्मशाला, 08 अप्रैल। सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सुख की सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करते हुए ‘अपना विद्यालयः स्कूल गोद लेने का कार्यक्रम’ नामक एक महत्वाकांक्षी पहल शुरू की गई है। यह मुहिम अब धरातल पर सफलता के रंग दिखाने लगी है। कांगड़ा में सभी 548 सरकारी स्कूलों को इस कार्यक्रम के तहत गोद लिया गया है इससे जहां सरकारी स्कूल के बच्चों का उत्साहवर्धन होगा वहीं डीसी सहित एसडीएम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की शैक्षणिक माहौल पर भी नजर रखेगी। कांगड़ा जिला में मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों ने पांच स्कूलों, अन्य जनप्रतिनिधियों ने 166 तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने 24 स्कूलों व सेवानिवृत अधिकारियों ने 17, सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों ने 54 स्कूलों को गोद लिया है इसके साथ ही सेवानिवृत कालेज के प्रोफेसर एवं प्राचार्यों ने 282 स्कूलों को गोद लिया है। कांगड़ा जिला में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगबां, सहकारी बैंक के अध्यक्ष संजय चैहान ने सलोह स्कूल, डीसी कांगड़ा ने बगली स्कूल, एसडीएम नुरपुर, एसडीएम देहरा, एसडीएम धर्मशाला, आईपीएस डा डीके चैधरी, एसडीएम नगरोटा मुनीष शर्मा, एसडीएम जयसिंहपुर, एचएएस विकास शर्मा सहित कई अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों ने स्कूल गोद लिए हैं। उपनिदेशक शिक्षा विकास महाजन का कहना है स्कूल को गोद लेने के कार्यक्रम से स्कूलों में शैक्षणि स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है तथा विद्यार्थी भी उत्साहित हैं। विद्यार्थियों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर नियंत्रण और रोकथाम के अलावा कैरियर काउंसलिंग, कानूनी और पोषण संबंधी जानकारी के लिए विशेष पहल की जाएगी
समग्र प्रगति के लिए छात्रों को मिलेगा मार्गदर्शन
सुख सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार लाना और उन्हें संसाधनों को सशक्त बनाने के लिए कारगर कदम उठा रही है इसी के तहत स्कूल गोद लेने का कार्यक्रम’ आरंभ किया गया है इस योजना के अंतर्गत प्रतिष्ठित नागरिकों जैसे सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आदि को शामिल किया जा रहा है। ये सभी अधिकारी कम से कम एक स्कूल को गोद लेंगे और उसकी समग्र प्रगति के लिए मार्गदर्शन करेंगे। वे छात्रों को सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे, करियर काउंसलिंग देंगे, तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग करेंगे। इस पहल का मूल उद्देश्य शिक्षा को सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ना और छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है।
डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार ने स्कूल गोद लेने का बेहतरीन कार्यक्रम आरंभ किया गया है इस कार्यक्रम के साथ समाज के बुद्विजीवी लोगों को जुड़कर देश की युवा पीढ़ी के निर्माण में अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित करना चाहिए।
======================================
दाड़ी में धुम्मू शाह मेले का डीसी ने किया शुभारंभ
धर्मशाला, 08 अप्रैल। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने झंडा रस्म निभाने के साथ ही दाड़ी में धुम्मु शाह मेले का विधिवत शुभारंभ किया इस अवसर पर भराड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना भी की गई। यह मेला आठ अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धुम्मुशाह मेला एक पुरातन मेला है इस मेले के आयोजन के साथ जन भावनाएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मेले को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए भरसक प्रयास किए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि मेले में कुश्तियों सहित बच्चों के लिए झूले इत्यादि लगाए गए हैं ताकि लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके। उन्होंने कहा कि इस बार दो सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाएंगी जिसमें स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि लोगों को पेयजल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं ताकि किसी भी स्तर पर कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं हो। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए कमेटियां भी गठित की गई हैं तथा सभी समितियों को मेले के सफल आयोजन में अपना रचनात्मक सहयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इससे पहले मेला अधिकारी एसडीएम संजीव भोट ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए धुम्मु शाह मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।