धर्मपुर का 6 दिवसीय नलवाड़ एवं देवता मेला सम्पन्न

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की देवी-देवताओं की भव्य जलेब की अगवानी, मेला स्थल पर किया समापन

धर्मपुर (मंडी), 09 अप्रैल-मंडी जिला के धर्मपुर में प्रत्येक वर्ष मनाए जाने वाले 6 दिवसीय नलवाड़ एवं देवता मेला का आज विधिवत समापन हो गया। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने शीतला माता मंदिर में मेला में पहुंचे समस्त देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के बाद निकली भव्य जलेब की आगवानी की। इसके बाद मेला मैदान धर्मपुर में मेले का झंडा उतारकर व नलवाड़ मेला की खुंटी उखाड़कर विधिवत समापन किया। इस अवसर पर धर्मपुर के विधायक चन्द्रशेखर की धर्मपत्नि कविता शेखर भी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं।
इस मौके पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने समस्त क्षेत्र व प्रदेश वासियों को धर्मपुर के नलवाड़ एवं देवता मेला की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि मेले व त्यौहार हमारी पुरातन संस्कृति और जीवन शैली के आधार हैं। इन लोक उत्सवों व मेलों के आयोजन से लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को बल मिलता है तथा नई ऊर्जा, नए उल्लास, नई उमंग और नए उत्साह का संचार भी होता है। उन्होने कहा कि धर्मपुर का 6 दिवसीय नलवाड़ व देवता मेला भी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक अहम हिस्सा है l इन मेलों के आयोजन से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है बल्कि इस तरह के आयोजन सांप्रदायिक सद्भाव को सुदृढ़ बनाने तथा सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में भी अहम योगदान देते हैं।
उन्होने कहा कि मेले के दौरान देवी-देवताओं के आगमन एवं मेल मिलाप से जहां हमारी प्राचीन देव संस्कृति को भी बल मिलता है तो वहीं अधिक मजबूत व समृद्ध भी होती है। साथ ही इस तरह के आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी को भी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जानने व सहेजने का सुअवसर भी प्राप्त होता है।
उन्होंने मेला का सफलता पूर्वक बेहतरीन अयोजन के लिए एसडीएम सहित संपूर्ण मेला समिति को बधाई दी।
इससे पहले उन्होने मेला मैदान में लगी विभागीय एवं स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम स्वाति डोगरा ने सभी देवी-देवताओं के साथ मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए मेला आयोजन बारे विस्तृत जानकारी रखी। उन्होंने बताया कि इस बार मेला में बाबा कमलाहिया तथा शीतला माता सहित कुल 20 देवी-देवताओं ने मेले की शोभा बढ़ाई है तथा क्षेत्र वासियों को अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने बताया कि मेला अवधि के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए पांच सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश तथा क्षेत्र की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए स्थानीय कलाकारों को विशेष अधिमान दिया गया। इसके अलावा महिलाओं के विभिन्न खेलकूद स्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिला मंडलों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाई है। इसके अतिरिक्त मेले में अन्य खेल प्रतिस्पर्धांए भी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
इस बीच उपायुक्त ने मेले के दौरान महिला मंडलों के लिए करवाई गई सांस्कृतिक व खेलकूद स्पर्धाओं के विजेताओं को इनामी राशि प्रदान कर पुरुस्कृत किया। साथ ही मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वालों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार प्रकट किया।
इस मौके पर एसडीएम स्वाति डोगरा, अतिरिक्त सहायक आयुक्त (राजस्व) एवं तहसीलदार संधोल विपिन ठाकुर, डीएसपी संजीव सूद, विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
==================================
धर्मपुर के प्राथमिक स्कूल में अचानक पहुचे डीसी

स्कूल का किया निरिक्षण, बच्चों से किया संवाद

धर्मपुर, 9 अप्रैल-उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज अपने धर्मपुर प्रवास के दौरान राजकीय प्राथमिक स्कूल धर्मपुर का औचक निरीक्षण किया। अचानक डीसी को अपने स्कूल में देखकर बच्चे हैरान रह गए।
उन्होंने इस दौरान स्कूल में शिक्षा व्यवस्था, मिड-डे मील व बच्चों को प्रदान की जाने वालो विभिन्न मूलभूत सुविधाओं का निरिक्षण किया।
उपायुक्त ने स्कूली छात्रों से संवाद भी किया। बच्चे अपने बीच उपायुक्त को पाकर खुश और उत्साहित दिखे। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने तथा अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों का चरित्र निर्माण, देशभक्ति एवं समाज सेवा की भावना विकसित कर जीवन पथ में आगे बढ़ने का आह्वान किया।
उन्होंने विद्यार्थियों से अपना ध्यान शिक्षा सहित खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में अधिक केंद्रित करने का भी आह्वान किया। इसके अतिरिक्त पाठशाला में परोसे जाने वाले मिड-डे मील का भी अवलोकन किया और भोजन की गुणवत्ता सहित साफ-सफाई इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर संबंधित स्कूलों के प्रभारी एवं अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
==============================
रविवार को सात केंद्रों में होगी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा
मंडी में 1649 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
मंडी, 9 अप्रैल। अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर ने जिला मुख्यालय मंडी में 13 अप्रैल रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की सीडीएस(1), एनडीए और एनए(1) की परीक्षा सात परीक्षा केंद्रों होने जा रही है। सीडीएस(1) की परीक्षा के लिए दो केन्द्र वल्लभ कॉलेज मंडी उप केंद्र-001 और वल्लभ कॉलेज मंडी उप केंद्र-002 बनाए गए हैं। जबकि एनडीए और एनए(1) की परीक्षा के लिए रा.व.मा.पा.(गर्ल्स) मंडी उप केंद्र-003, आई.टी.आई मंडी उप केंद्र-004, रा.व.मा.पा. (बॉयज) मंडी उप केंद्र-005, रा.व.मा.पा.(बॉयज) भंगरोटू उप केंद्र-006 और पीएम श्री रा.व.मा.पा. कनैड़ उप केंद्र-007 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सीडीएस(1) की परीक्षा तीन सत्रों में होगी, पहली परीक्षा सुबह 9ः00 बजे से 11ः00 बजे तक, दूसरी परीक्षा 12ः30 बजे से 2ः30 बजे तक और तीसरी परीक्षा 4ः00 बजे से 6ः00 बजे तक होगी। इसके अतिरिक्त एनडीए और एन(1) की परीक्षा दो सत्रों में होगी, पहली परीक्षा सुबह 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक और दूसरी परीक्षा 2ः00 बजे से 4ः30 बजे तक होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 1649 परीक्षार्थी भाग लेने जा रहे है। परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा स्थल पर पहुँचना होगा। सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ अपना ई-एडमिट कार्ड साथ लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा शुरू होने के ठीक 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट को बंद कर दिए जाएंगे। जिसके उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।

--